"गतका खेल के विजेता खिलाड़ियों ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से की मुलाकात

"गतका खेल के विजेता खिलाड़ियों ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से की मुलाकात

"गतका खेल के विजेता खिलाड़ियों ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से की मुलाकात
"गतका खेल के विजेता खिलाड़ियों ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से की मुलाकात
गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित दूसरी राज्यस्तरीय गतका प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग में 16 से 17 अगस्त 2025 तक सब जुनियर, जुनियर, सीनियर वर्ग मे समपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के 14 जिलो से 300 खिलाड़ीयों ने भाग लिया उक्त प्रतियोगिता में रायपुर ने सार्वधिक मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया विजयी टीम ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग रायपुर अध्यक्ष श्री अमरजीत छावड़ा जी से सैजन्य भेंट की इस दौरान गतका ऐसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सिमरन सिंग, सचिव ख्वाजा अहमद उपस्थित रहें। विजयी प्रतिभागियों का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री अमरजीत छाबड़ा न खेलो में उत्कृष्ट प्रदशन कर राजधानी रायपुर का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ीयो पर गर्व करते हुए कहा कि आने वाले समय में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाड़ी सर्वाधिक मेडल जीतकर आयेंगें, और प्रदेश का नाम रौशन करेंगें।


इस अवसर पर अडंर 17 में पुरूष फर्री सोटी वर्ग में शरनजोत सिंग ने स्वर्ण पदक, महिला एकल वर्ग में रिया कौर ने स्वर्ण पदक, एकल सोटी में साहेबवीर सिंग ने स्वर्ण पदक, एकल डेमा में रिया कौर ने स्वर्ण पदक, ग्रुप फरी साटी में में सतनाम सिंग, सेहज सिंग, शरताज सिंग ने स्वर्ण पदक, फर्री सोटी एकल में हरसिमर कौर छाबड़ा रजत पदक, एकल सोटी में हंसिका कौर ने रजत पदक, ग्रुप पुरुष एकल सोटी में साहेबवीर सिंग, अंशविर सिंग, प्रभजोत सिंग ने रजत पदक हासिल किया। अंडर 19 में पुरुष वर्ग में एकल सोटी में हरिओम सिंग ने स्वर्ण पदक, महिला वर्ग में एकल फर्री सोटी में राजकुमारी कौर ने कास्य पदक हासिल किया। अंडर 25 वर्ग में एकल डेमो में विवेक भगत को स्वर्ण पदक, एकल फरी सोटी में राजविर सिंग छाबड़ा को कांस्य पदक, एकल सोटी में राम सिंग ने स्वर्ण पदक हासिल किया रायपुर ने 10 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक, 2 कांस्य पदक प्राप्त किया

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3