*ड्योढीपार देसहा सेन युवा प्रकोष्ठ के बैठक रायपुर मे संपन्न, संगठनात्म विषयो पर हुई चर्चा*
दिनांक 29/07/2025 दिन मंगलवार को ड्योढ़ीपार सेन समाज युवा प्रकोष्ठ का प्रथम बैठक प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सेन के अध्यक्षता में रामनगर, रायपुर में संपन्न हुआ।जिसमे प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी उपाध्यक्ष कपिल श्रीवास ,प्रदेश महासचिव शिवकुमार श्रीवास ,प्रदेश कोषाध्यक्ष खेमराज सेन एवम सदस्य गण शामिल हुए।बैठक की शुरूवात मंदिर प्रांगण में स्थित काली माता की पूजा अर्चना से हुई। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार सेन द्वारा युवा प्रकोष्ठ के निर्माण उद्देश्य, कर्तव्य के साथ साथ किन दिशाओं में युवा वर्ग अपनी भूमिका निभा सकते हैं इस पर प्रकाश डाला गया।साथ ही प्रदेश से आए हुए पदाधिकारियों और सदस्यो से संवाद कर सुझाव मांगे गए। संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकारिणी विस्तार किया गया जिसमे ठालेश सेन जी को प्रदेश संयोजक व नूतन कुमार सेन को प्रभारी महामंत्री(संगठन) का दायित्व दिया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री भूपेंद्र कुमार सेन, उपाध्यक्ष श्री कपिल श्रीवास, महासचिव श्री शिवकुमार श्रीवास, कोषाध्यक्ष श्री खेमराज सेन जी, के साथ ही स्वपल श्रीवास जी, रामू सेन जी, श्यामरतन सेन जी, दुलार सेन जी, बलराम सेन जी, गौकरण सेन जी, गोपाल सेन जी, रूपेश सेन जी, गोविंदा सेन जी, द्रोणाचार्य सेन जी, लवकुमार सेन जी, लव सेन जी, घनश्याम सेन जी, अनसहद सेन जी, रायपुर महासभा के अध्यक्ष श्री विजय सेन जी, श्री ठलेश सेन जी, सागर सेन जी, प्रीतपाल सेन जी, नूतन कुमार सेन तथा अन्य युवा सदस्य गण सम्मिलित हुए।