*पीएम श्री बीडी सेजेस इंग्लिश मीडियम, खरोरा गुरु पूर्णिमा मनाया गया*

*पीएम श्री बीडी सेजेस इंग्लिश मीडियम, खरोरा गुरु पूर्णिमा मनाया गया*

*पीएम श्री बीडी सेजेस इंग्लिश मीडियम, खरोरा गुरु पूर्णिमा मनाया गया*
*पीएम श्री बीडी सेजेस इंग्लिश मीडियम, खरोरा गुरु पूर्णिमा मनाया गया*
खरोरा
पीएम श्री बी डी सेजेस इंग्लिश मीडियम, खरौरा में गुरु पूर्णिमा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस पावन अवसर का आयोजन कक्षा 11वीं विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सौम्य और भावपूर्ण एंकरिंग के साथ हुई, जिसे कक्षा 11वीं की कृतिका टंडन और खुशी साहू ने किया। इसके पश्चात माँ सरस्वती की पूजा विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रजनी मिंज एवं समस्त शिक्षकों द्वारा विधिवत रूप से की गई, जिससे वातावरण में एक आध्यात्मिक शांति छा गई।

कक्षा 3 और 4 के छात्रों द्वारा अपने शिक्षकों को तिलक लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जो एक सुंदर परंपरागत क्षण रहा। इसके पश्चात कक्षा 11वीं के छात्रों ने अपने शिक्षकों को समर्पित एक मधुर गीत प्रस्तुत किया, जिससे सभी भावविभोर हो उठे।

कक्षा 11वीं के छात्र हेमराज देवांगन ने गुरु पूर्णिमा के महत्व पर एक प्रभावशाली और प्रेरणादायक भाषण दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्राचार्य श्रीमती रजनी मिंज का प्रेरक संबोधन रहा, जिसमें उन्होंने जीवन में गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला।

इसके अतिरिक्त संस्कृत व्याख्याता श्री अनिल साहू द्वारा संस्कृत में दिया गया भाषण समारोह में सांस्कृतिक गरिमा का संचार करता रहा। कक्षा 5, 6 और 7 के छात्रों ने गुरु पूर्णिमा पर आधारित पोस्टर और मॉडल प्रदर्शित कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया, जिससे समारोह में शैक्षिक और सौंदर्यात्मक रंग भर गए।

अंत में कक्षा 11वीं की कृतिका टंडन द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

यह समारोह शिक्षक और शिष्य के पवित्र रिश्ते को समर्पित एक अविस्मरणीय आयोजन बन गया, जिसने सभी को गुरु के प्रति सम्मान, कृतज्ञता और श्रद्धा के मूल्यों की याद दिलाई।

– श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3