*"एक पेड़ मां के नाम" थीम पर शासकीय हाई स्कूल मांठ में किया गया वृक्षारोपण*
विकासखंड तिल्दा के शासकीय हाई स्कूल मांठ में पर्यावरण संरक्षण और मातृभक्ति की भावना को समर्पित "एक पेड़ मां के नाम" थीम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को हराभरा बनाना था, बल्कि मां के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करना भी रहा। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य हेमलता साहू द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के महत्व और इसके दूरगामी लाभों की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला मांठ के प्रधान पाठक आशाराम वर्मा भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने भी विद्यार्थियों को प्रकृति से जुड़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण — देवेंद्र बर्मन, मनोज कुमार बघेल, वसुंधरा साहू, मंजू देवांगन, यामीन वर्मा एवं शिवानी वर्मा ने सक्रिय रूप से भाग लिया और छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया कि वे अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल परिसर में कई छायादार और फलदार पौधे रोपे गए। विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और संकल्प लिया कि वे लगाए गए वृक्षों की देखभाल नियमित रूप से करेंगे। यह कार्यक्रम "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में उभरा है, जो भावनात्मक और पर्यावरणीय दोनों स्तरों पर जनचेतना को बढ़ावा देता है।