पीएम श्री सेजेस कुरूद में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का उत्सव
पीएम श्री सेजेस कुरूद में दिनांक 10.7.2025 दिन गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया | भारतीय संस्कृति एवं इतिहास के अनुसार गुरु पूर्णिमा उत्सव का विशेष महत्व है |यह उत्सव प्रथम गुरु वेदव्यास जी के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है,जिन्होंने चारों वेदों एवं महाभारत की रचना की भारतीय परंपरा में गुरु को ईश्वर तुल्य माना गया है अतः इस संसार को जीवित रखने और गुरु शिष्य संबंध को नैतिक रूप प्रदान करने हेतु शाला में हर्षोल्लास के साथ गुरु पूर्णिमा मनाया गया| विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों को तिलक वंदन कर भेंट स्वरूप पेन, पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया| विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के सम्मान में गीत भाषण श्लोक आदि सुनाए गए| इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य श्री मनेश कुमार सिंह ने गुरु पूर्णिमा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी |कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गुप्ता मैडम जी के द्वारा किया गया| इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती पॉपी सिंह ,आरती शर्मा ,मेनका साहू ,पिंकी साहू , एलिस एक्का,श्री जगदीश साहू , श्रीवास्तव सर, राम प्रकाश यादव ,नम्रता देशमुख , तोमेश साहू,दीपिका चंद्राकर , आकांक्षा सिंह, दीपिका कटरे, कल्याणी देवांगन सत्यप्रकाश,इत्यादि शिक्षक साथियों का सहयोग रहा |कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीमा शर्मा के द्वारा किया गया|