*मुड़पार में माता पहुंचानी कार्यक्रम संपन्न, श्रद्धा और उल्लास से गूंज उठा गांव*

*मुड़पार में माता पहुंचानी कार्यक्रम संपन्न, श्रद्धा और उल्लास से गूंज उठा गांव*

*मुड़पार में माता पहुंचानी कार्यक्रम संपन्न, श्रद्धा और उल्लास से गूंज उठा गांव*

मुड़पार में माता पहुंचानी कार्यक्रम संपन्न, श्रद्धा और उल्लास से गूंज उठा गांव


खरोरा, 3 जुलाई 2025: ग्राम पंचायत मुड़पार में आज अषाढ़ माह के पावन गुरुवार को पारंपरिक माता पहुंचानी कार्यक्रम का आयोजन पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। यह धार्मिक आयोजन गांव में आदिकाल से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य गांव को महामारी, बीमारियों और प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रखना है।

कार्यक्रम की शुरुआत बैगा रेवाराम वर्मा द्वारा माताजी के विशेष सिंगार से की गई। इसके पश्चात जसगीत मंडलियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गांव के वरिष्ठ नागरिकों, माताओं, बहनों और बच्चों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

दाउविंद्र रविंद्र कुमार वर्मा ने कार्यक्रम का महत्व रेखांकित करते हुए बताया कि यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक एकता और गांव की सुरक्षा का प्रतीक भी है। माता शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। मंदिर में जगत जननी मां भवानी जी की विशेष आरती की गई और श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण का भव्य आयोजन भी हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के कई वरिष्ठ नागरिकों का सराहनीय योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से सेवानिवृत्त छत्तीसगढ़ पुलिस भोजराम वर्मा, रिकी राम सेन, अग्रहित दास मानिकपुरी, ईगल प्रसाद वर्मा, सेवाराम ध्रुव, चैनू यादव, शोभित राम निषाद, लतेलू राम साहू, आजूराम ध्रुव, टोप सिंह वर्मा, सुरेश कुमार वर्मा और आदर्श निर्माण ग्राम पंचायत मुड़पार के नागरिक शामिल रहे।

गांववासियों की एकता, आस्था और सहयोग ने इस पारंपरिक आयोजन को अत्यंत सफल और प्रेरणादायी बना दिया।


-श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3