*रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा में सावन उत्सव मनाकर कायम की मिसाल*
खरोरा
शहर के रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा कई मायने में शहर के दूसरे स्कूलों से बेहतर है। स्कूल के शिक्षक व छात्र-छात्राएं हर दिन कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। शुक्रवार को भी वहां की छात्राओं ने स्कूलों के इतिहास में पहली बार सावन उत्सव मनाकर दूसरों की सीख दी। कार्यक्रम उत्साह और उमंग के वातावरण में मनाया गया।
विद्यालय में नामांकित छात्राओं ने हरे रंग के परिधान में अद्भुत छटा बिखेरी। हरी भरी धरती के महत्व पर सभी शिक्षक, शिक्षिका और छात्र-छात्राओं ने अपने विचार साझा किए। साथ ही सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में विद्यालय में पढ़ने वाली नर्सरी से लेकर आठवीं तक की छात्राओं ने भाग लिया। स्कूल के संस्थापक व प्रधानाध्यापक राघवेंद्र गोस्वामी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं का जुड़ाव विद्यालय से और अधिक सुदृढ़ करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, स्कूल की छात्र एवं छात्राएं विद्यालय में बहुत ही सहज महसूस करती हैं। उन्होंने बताया कि रियल लाइफ पब्लिक स्कूल खरोरा ने अपने सुदृढ़ शैक्षिक वातावरण, नवाचारी शिक्षा, अनुशासन, उच्चतम स्तर की स्वच्छता, समयबद्धता और छात्रोपस्थिति के लिए शहर में एक अलग पहचान कायम की है। पिछले के वर्षों से यहां की छात्रोपस्थिति प्रत्येक शैक्षिक दिवसों पर न्यूनतम 75 प्रतिशत या इससे अधिक रहा करती है। कार्यक्रम में शिक्षक शिवानी दीवान, ममता भारद्वाज, रोशनी सारथी, फातिमा खान, जैनब भारद्वाज, जागृति वर्मा, निशा बंजारे,ने उपस्थिति दी साथ ही कार्यक्रम मे मिथलेश देवांगन, भूमिका गिलहरे, प्रियंका गिलहरे, आज्ञा शर्मा, देवेश नेताम, पुलकित साहू, आराध्या साहू, योगराज पाल, भूमिका देवांगन, नव्या साहू, यश कुमार साहू, अंश टंडन, रुचिका देवांगन, मनीष भंडारी, हर्षिता वर्मा, नव्या पांडे सहित 40 छात्राओं ने भाग लिया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर