पीएम श्री सेजेस कुरुद में हुआ न्योता भोज
पीएम श्री सेजेस कुरुद में शिक्षिका सीमा शर्मा के द्वारा अपने पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल में दर्ज कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए छोले, चावल, दाल, पापड़ एवं हलवे का व्यवस्था किया गया तथा पहली से आठवीं तक की विद्यार्थियों को मौसमी फल केला इत्यादि का वितरण किया गया । आयोजन की जानकारी देने का उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है । ताकि समुदाय की सहायता से शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्योता भो जन का आयोजन किया जा सके ।
न्योता भोजन’ पीएम पोषण शक्ति योजना के तहत सामुदायिक भागीदारी के साथ अनुपूरक पोषण उपलब्ध कराने की योजना है । यह विभिन्न त्यौहारों या अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है। समुदाय के सदस्य ऐसे अवसरों/त्यौहारों पर अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान कर सकते है। यह पूरी तरह स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन, फल या अंकुरित अनाज आदि के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य श्री मनेश सिंह एवं शिक्षक, शिक्षिकाएं श्री तोमेश कुमार साहू श्रीमती, पॉपी सिंह, पिंकी साहू, कल्याणी देवांगन एवं मिड डे मील स्व सहायता समूह की अध्यक्ष उपासना मानिकपुरी एवं सचिव कविता सिन्हा आदि का का सहयोग रहा ।