*मिडिल स्कूल प्रधान पाठक पद पर शीघ्र पदोन्नत करने की मांग*

*मिडिल स्कूल प्रधान पाठक पद पर शीघ्र पदोन्नत करने की मांग*

*मिडिल स्कूल प्रधान पाठक पद पर शीघ्र पदोन्नत करने की मांग*
*मिडिल स्कूल प्रधान पाठक पद पर शीघ्र पदोन्नत करने की मांग*

खरोरा 
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ संभाग इकाई रायपुर के प्रतिनिधि मंडल संयुक्त संचालक संभाग रायपुर संजीव श्रीवास्तव से मुलाकात कर प्रधान पाठक मिडिल स्कूल के पद शीघ्र पदोन्नति करने की मांग किया। प्रधान पाठक मिडिल स्कूल के रिक्त होने के वजह से शिक्षा के गुणवत्ता में व्यापक असर हो रहा है, जबकि पदोन्नति योग्य शिक्षक उपलब्ध है, अतः प्रधान पाठक मिडिल स्कूल पद पर शीघ्र पदोन्नति किया जावे, इस विषय पर संयुक्त संचालक द्वारा शीघ्र ही शिक्षक से प्रधान पाठक मिडिल स्कूल पद पर पदोन्नति की कार्यवाही करने की बात कही। सेवानिवृत शिक्षकों न मांग न जांच प्रमाण पत्र को बिना विलंब किए जारी करने संबंधी चर्चा की गई पर उन्होंने कहां कि जितने भी प्रकरण इस कार्यालय में प्रस्तुत होगा, उसे समय सीमा के अंदर निराकरण कर जारी कर किया जाएगा। भेट वार्ता में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ संभाग के संभागीय अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ,जिला के संगठन मंत्री सुनील नायक, धरसीवां संगठन मंत्री अवध वर्मा, संभागीय कोषाध्यक्ष गोविंद सोनी, आत्माराम साहू, राजेंद्र नाग आदि उपस्थित थे।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3