**** संस्कार केन्द्र का शुभारंभ ***
खरोरा
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरोरा द्वारा संचालित माता शकुन देवी संस्कार केंद्र में अध्ययनरत वार्ड क्रमांक 11 के भैया /बहनों को श्री अनिल सोनी जी ( सांसद प्रतिनिधि व पूर्व नगर अध्यक्ष खरोरा )द्वारा अपने जन्म दिवस के अवसर पर अध्ययन व खेलकूद की सामग्री जिसमें फिसल पट्टी पेन कॉपी एवं मिष्ठान सप्रेम प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती माता,ओम,भारत माता के छायाचित्र के पास दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल सोनी (सांसद प्रतिनिधि व पूर्व नगर अध्यक्ष खरोरा ) विशिष्ट अतिथि श्री चंद्र कुमार डडसेना ( प्रांतीय संस्कार केंद्र प्रमुख ) श्री पंचराम यादव (वार्ड पार्षद वार्ड क्रमांक 11 ) श्री अश्वनी पाटकर (प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा ) श्री चंद्र कुमार पाटिल रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में केंद्र में अध्ययनरत सभी भैया /बहनों की उज्जवल भविष्य की कामना की व उन्हें नियमित केंद्र में आने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री मनोज ध्रुव , व संस्कार केंद्र की दीदी कुमारी संतोष यादव की विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन संस्कार केंद्र प्रमुख श्री यशवनी कुमार निषाद द्वारा किया गया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर