*ग्राम पंचायत मोह भट्ठा में सीसी रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न*

*ग्राम पंचायत मोह भट्ठा में सीसी रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न*

*ग्राम पंचायत मोह भट्ठा में सीसी रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न*
---

*ग्राम पंचायत मोह भट्ठा में सीसी रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न*
खरोरा
07 जुलाई 2025, सोमवार
जनपद पंचायत सिमगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोह भट्ठा में आज सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति गोविंद वर्मा, जिला पंचायत सभापति (महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग) रहीं। विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सदस्य श्री अश्वनी पाल उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की।

भूमि पूजन कार्यक्रम ग्राम पंचायत मोह भट्ठा के सरपंच श्री महेंद्र वर्मा एवं उपसरपंच श्री सूर्य टंडन के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस सीसी रोड निर्माण कार्य की अनुमानित लागत लगभग 5 लाख रुपए है, जो कि श्री राकेश साहू के घर से लेकर श्री गिरधारी वर्मा के घर तक बनाया जाएगा। इस सड़क की लंबाई 100 मीटर होगी।
मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति गोविंद वर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि, "यह विकास कार्य डबल इंजन सरकार की देन है। ग्राम पंचायत मोह भट्ठा में आज जो सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया है, वह ग्रामीण क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा।"

जनपद पंचायत सदस्य श्री अश्वनी पाल ने कहा, "यह कार्य ‘मोदी की गारंटी’ का प्रमाण है। हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे कार्यकाल में गांव की हर गली और मोहल्ले तक सभी मूलभूत सुविधाएं पहुंचें।"

सीसी रोड का निर्माण ग्रामीण परिवहन व्यवस्था एवं गांव की समग्र विकास योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। यह सड़क न केवल संपर्क सुविधा को मजबूत करेगी बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण संपत्ति भी साबित होगी, जिसकी उचित देखरेख की जिम्मेदारी भी सभी की रहेगी।

कार्यक्रम के अंत में सरपंच श्री महेंद्र वर्मा ने सभी अतिथियों, ग्रामवासियों, पंचगणों और वरिष्ठ नागरिकों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की विधिवत समाप्ति की घोषणा की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
पंचगण - श्री भागवत, श्री दिनेश वर्मा, श्री प्यारेलाल साहू, श्री रोहित साहू, श्री भीखम वर्मा
युवा नेता - श्री लकी सारथी
ग्राम पंचायत सचिव - श्री कमल साहू

श्री रोहित वर्मा जी की खबर
--

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3