*बेमेतरा:- आरंग विधायक की गाड़ी पर हमले की घटना पर विधायक दीपेश साहू ने जताई गहरी चिंता एवं कड़ी निंदा*

*बेमेतरा:- आरंग विधायक की गाड़ी पर हमले की घटना पर विधायक दीपेश साहू ने जताई गहरी चिंता एवं कड़ी निंदा*

*बेमेतरा:- आरंग विधायक की गाड़ी पर हमले की घटना पर विधायक दीपेश साहू ने जताई गहरी चिंता एवं कड़ी निंदा*
*बेमेतरा:- आरंग विधायक की गाड़ी पर हमले की घटना पर विधायक दीपेश साहू ने जताई गहरी चिंता एवं कड़ी निंदा*
*मेघू राणा बेमेतरा* :- आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब जी की गाड़ी पर नवागढ़ से लौटते समय चारभांठा और भोईनाभांठा के बीच अज्ञात तत्वों द्वारा किए गए हमले की घटना को लेकर बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू जी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।विधायक दीपेश साहू ने कहा यह घटना अत्यंत निंदनीय एवं चिंता का विषय है। हमारे आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी नवागढ़ में सतनाम समाज की सामाजिक बैठक में शामिल होने आए थे और रायपुर लौटते समय जिस प्रकार से उनकी गाड़ी पर हमला हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यजनक है। ऐसी घटनाएं लोकतंत्र और सामाजिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं। मैं इस पूरे घटनाक्रम की घोर निंदा करता हूं।” विधायक साहू ने आगे कहा यह जरूरी है कि घटना की निष्पक्ष जांच हो और यह स्पष्ट हो कि आखिर ऐसे कायराना कृत्य को अंजाम देने वाले कौन लोग हैं। हमारे एसपी साहब स्वयं मौके पर मौजूद हैं, जांच प्रारंभ कर दी गई है। जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जांच पूरी पारदर्शिता से होगी और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।”विधायक दीपेश साहू ने कहा कि इस प्रकार की हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने गुरु खुशवंत साहेब के कुशलता की जानकारी मिलने पर राहत की भावना व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ रहने की कामना की।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3