*बेमेतरा:- ग्राम हसदा में प्रारंभ हुआ जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता*
*मेघू राणा बेमेतरा*।बेमेतरा जिला अंतर्गत बेरला ब्लॉक के ग्राम हसदा में आज से जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता जिले के युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने एवं पारंपरिक खेलों के संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित की गई है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रेखापोषण सिन्हा जनपद सदस्य एवं संध्या परगनिहा जी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जनपद सदस्य रेखा पोषण सिन्हा जी ने कहा कि “खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, ये न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं बल्कि टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ावा देते हैं।”
भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किए
प्रतियोगिता में जिले भर से आए टीमों ने भाग लिया है। पहले दिन हुए मुकाबले में वही साजा एवं बेरला ब्लॉक के टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला,
शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री बलिराम धीवर ने बताया कि बेमेतरा जिला में हसदा स्कूल में सबसे बड़ी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी का होना शाला के लिए गर्व का विषय है वहीं विजेता टीम को जिला स्तर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
ग्राम हसदा के ग्रामीणों ने भी आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया और बड़ी संख्या में दर्शकों दुर्गेश वर्मा , ईश्वर निर्मलकर,रग्बी कोच आकाश वर्मा ,पंकज वर्मा ,अजय निर्मलकर,लक्ष्मीनाथ वर्मा,खो खो कोच लोकेश्वर राव, रामेश्वरी साहू प्राचार्य दुष्यंत परगनिहा की उपस्थिति ने आयोजन को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया।