राजहरा व्यापारी संघ ने किया वृक्षारोपण..

राजहरा व्यापारी संघ ने किया वृक्षारोपण..

राजहरा व्यापारी संघ ने किया वृक्षारोपण..
राजहरा व्यापारी संघ ने किया वृक्षारोपण..
दल्ली राजहरा- आज पूरे देश मे एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण किया पूरे देश मे जा रहा है वही दल्ली राजहरा में आज राजहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में शमशान घाट व अटल सदन में वृक्षारोपण किया गया है जिसमे आज अपने वरिष्ठ जनों जिन्होंने व्यापारी संघ में अमूल्य योगदान दिया है उन सभी को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वर्गीय जी मोहन लाल जी गोगड़ स्वर्गीय श्री डॉ आनंद दासानी स्वर्गीय श्री शांतिलाल जी जैन, स्वर्गीय श्री शिवदास जी कांबले स्वर्गीय श्री सुरेश आहूजा स्वर्गीय श्री राजकुमार जग्गी की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया जिसमे मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविन्द वाधवानी, चेम्बर प्रदेश मंत्री स्वाधीन जैन,सतीश काम्बले, महेंद्र भाई सुरानी, जयदीप गुप्ता, शैलेश लोढ़ा, संजय छाजेड़ सुरेश जयसवाल, पुरोबी वर्मा, नंदा पसीने, जान्हवी उदासी प्रेम जैसवाल, अशोक लोहिया ,रमेश जैन, बंटी गोगड़ , आलोक जैन,अर्पित जैन, अज्जू कुकरेजा, किशोर कराडे, सुमेध कांबले, राने , सर्वजीत सिंह आदि उपस्थित थे |

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3