*ग्राम पंचायत दावनबोड़ में नारियल के 50 पौधों का वृक्षारोपण, “हमर सुंदर गांव” संस्था की पहल को ग्रामीणों का समर्थन*
*ग्राम पंचायत दावनबोड़ में नारियल के 50 पौधों का वृक्षारोपण, “हमर सुंदर गांव” संस्था की पहल को ग्रामीणों का समर्थन*
खरोरा
जनपद पंचायत सिमगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत दावनबोड़ में “हमर सुंदर गांव” स्वयंसेवी संस्था द्वारा श्मशान घाट परिसर में नारियल के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई इंजीनियर प्रवीण कुमार वर्मा (सिविल डिपार्टमेंट, रायपुर) ने, जिन्होंने संस्था को नारियल के 50 पौधे उपलब्ध कराए।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दावनबोड़ की सरपंच श्रीमती कौशल्या तुरकिया, जिला पंचायत सदस्य एवं महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग की सभापति श्रीमती दीप्ति गोविंद वर्मा, एवं गणमान्य नागरिक श्री गंगा प्रसाद वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इंजीनियर प्रवीण वर्मा ने नारियल वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि नारियल का पेड़ भोजन, ईंधन, सौंदर्य प्रसाधन, लोक चिकित्सा और निर्माण सामग्री जैसे कई क्षेत्रों में उपयोगी है। नारियल का दूध और पानी खाद्य उपयोग के लिए प्रसिद्ध हैं, वहीं इसके तेल से त्वचा और बालों की देखभाल की जाती है। नारियल की पत्तियां पारंपरिक निर्माण कार्यों में काम आती हैं। इसके साथ ही नारियल वृक्ष पर्यावरण को शुद्ध करने में भी सहायक होते हैं क्योंकि ये कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन छोड़ते हैं।
ग्राम पंचायत मुड़पार के रोजगार सहायक अमृतलाल ने भी नारियल की बहुउपयोगिता पर प्रकाश डाला और बताया कि यह वृक्ष न केवल आर्थिक दृष्टिकोण से लाभकारी है, बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी शुभ माना जाता है। भारतीय वास्तु शास्त्र में इसे घर की पूर्व एवं उत्तर दिशा में लगाने की सलाह दी जाती है।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन “हमर सुंदर गांव” संस्था के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार वर्मा एवं सचिव श्री अमृतलाल ध्रुव के नेतृत्व में किया गया। संस्था के अन्य सक्रिय सदस्यों में मनोहर साहू, रामकुमार वर्मा, लक्ष्मण कुमार वर्मा, नोहर सिद्धू, लखनलाल वर्मा, दिलीप कुमार वर्मा, शिवकुमार वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, हेमंत वर्मा, अजय वर्मा सहित कुल 30 से अधिक ग्रामवासी शामिल रहे, जिनका सराहनीय योगदान रहा।
संस्था द्वारा यह भी संकल्प लिया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम पर कम से कम पांच पौधे लगाएगा। गांव के स्कूल, चौक, चौराहे, तालाबों के किनारे और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे न केवल गांव की हरियाली बढ़ेगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अहम कदम होगा।
इस नेक पहल से प्रेरित होकर अब क्षेत्र के अन्य ग्रामीण भी वृक्षारोपण हेतु आगे आ रहे हैं।
श्री रोहित शर्मा जी की खबर
---