*डॉ. खूबचंद बघेल जयंती पर स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ, अमेरी के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*
*डॉ. खूबचंद बघेल जयंती पर स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ, अमेरी के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*
स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ, अमेरी के छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के पुरोधा एवं जननायक डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती के अवसर पर कुर्मी सामाजिक भवन नरदहा में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से डॉ. बघेल के योगदान को स्मरण करते हुए देशभक्ति और सामाजिक चेतना से ओत-प्रोत नृत्य, गीत एवं नाट्य प्रस्तुतियां दीं, जिससे वातावरण भावविभोर हो उठा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने डॉ. बघेल के जीवन पर आधारित भाषण एवं कविता पाठ कर उनके विचारों को जीवंत किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की प्रधान पाठक श्रीमती सावित्री वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इस आयोजन में शिक्षिकाएं श्रीमती सुषमा वर्मा, जानकी साहू, योगेश्वरी वर्मा, शांति वर्मा, आशा किरण धीवर, ज्योति वर्मा, कुसुम वर्मा, संगीता वर्मा, लोचन सेन एवं भारती सेन का विशेष सहयोग रहा। सभी शिक्षकों के समन्वित प्रयास से यह कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायक एवं प्रभावशाली रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने डॉ. खूबचंद बघेल के समाज सुधारात्मक कार्यों को स्मरण कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।