*रायपुर-दुर्ग मेट्रो ट्रेन परियोजना की धीमी गति पर पीएम कार्यालय ने दुर्ग कलेक्टर को अग्रेषित किया पत्र*
*रायपुर-दुर्ग मेट्रो ट्रेन परियोजना की धीमी गति पर पीएम कार्यालय ने दुर्ग कलेक्टर को अग्रेषित किया पत्र*
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने रायपुर-दुर्ग मेट्रो ट्रेन परियोजना को गति प्रदान करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित किया जिसपर प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही बाबत प्रधानमंत्री कार्यालय के अवर सचिव मुकुल दीक्षित को अग्रेषित किया था।प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इस विषय पर आगामी कार्यवाही के लिए दुर्ग कलेक्टर अभिजित सिंह को पत्र अग्रेषित किया गया है।डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया था कि यह परियोजना छत्तीसगढ़ के लिए न केवल यातायात सुगमता और शहरी विकास का प्रतीक है,बल्कि यह क्षेत्र की आर्थिक प्रगति और पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।वर्तमान में इस परियोजना के लिए सर्वेक्षण और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का कार्य प्रगति पर है।छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में इसके लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।साथ ही,रूस की एक कंपनी के साथ अगस्त 2024 में हुए समझौते के तहत रशियन तकनीक पर आधारित इस परियोजना का रूट और डिज़ाइन अंतिम चरण में है।हालांकि फंडिंग की कमी और निर्माण कार्यों में देरी के कारण परियोजना की गति धीमी रही है।वर्तमान में सड़क यातायात में ट्रैफिक जाम की समस्या आम है,जिससे मेट्रो तेज और सुविधाजनक विकल्प होगा।रायपुर से दुर्ग की यात्रा में लगने वाला समय कम होगा।यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्व पूर्ण योगदान देगा,मेट्रो ट्रेन विद्युत से संचालित होती है,जिससे सड़क पर वाहनों की संख्या और वायु प्रदूषण में कमी आएगी।
भवदीय
डॉ. प्रतीक उमरे
पूर्व एल्डरमैन
नगर निगम दुर्ग।