*मोदी जी के सपनों को साकार करती हुई भाजपा पार्षद हेमकुंवर तारम*

*मोदी जी के सपनों को साकार करती हुई भाजपा पार्षद हेमकुंवर तारम*

*मोदी जी के सपनों को साकार करती हुई भाजपा पार्षद हेमकुंवर तारम*
*हेमकुंवर तारम ने पार्षद निधि से बांटे वार्ड में डस्टबिन*

*मोदी जी के सपनों को साकार करती हुई भाजपा पार्षद हेमकुंवर तारम*
चिखलाकसा:–देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान को मद्देनजर रखते हुए नगर पंचायत चिखलाकसा वार्ड क्रमांक 1 की पार्षद हेम कुंवर तारम ने अपने पार्षद निधि से वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए वितरण किया।

हेमकुंवर तारम ने कहा कि उनका प्रथम कर्तव्य है कि वार्ड में कुडाकरकट न हो क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि स्वच्छ भारत देश बने जिसकी शुरुआत हमें अपने अपने वार्डो से करना है। हेम कुंवर तारम ने स्वयं वार्ड में घर घर जाकर वार्ड वासियों को डस्टबिन वितरण किया।हेम कुंवर तारम द्वारा किए जा रहे कार्यों की वार्ड वासियों ने प्रशंसा की और वार्ड को स्वच्छ बनाने का संकल्प भी लिया।ये

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3