*मांठ के शासकीय स्कूलों में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया*
* तिल्दा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल मांठ, पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला मांठ में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष शेषनारायण वर्मा एवं जनपद उपाध्यक्ष दुलारी सुरेंद्र वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों द्वारा समस्त शिक्षकों एवं अंशकालीन स्वच्छता दीदियों का मुँह मीठा कर स्वागत किया गया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को चॉकलेट वितरित कर पर्व की मिठास साझा की गई। गुरु पूर्णिमा के इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के प्रति आदर और सम्मान प्रकट किये। विद्यालय परिसर में भक्तिपूर्ण वातावरण बना रहा|कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य हेमलता साहू, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक आशाराम वर्मा, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक मनोज कुमार बघेल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण — रेखा मिश्रा, देवेंद्र बर्मन, सरस्वती वर्मा,नर्मदा साहू, उत्तरा साहू, वसुंधरा साहू, मंजू देवांगन, यामीन वर्मा एवं शिवानी वर्मा की उपस्थिति और सक्रिय सहभागिता रही। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में गुरुजनों की भूमिका को समाज निर्माण की नींव बताया और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे गुरु के बताए मार्ग पर चलकर उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हों। इस आयोजन ने गुरु-शिष्य परंपरा को और भी प्रगाढ़ किया तथा सभी ने इस दिन को प्रेरणादायी अनुभव के रूप में स्मरणीय बना लिया।