*मंडल सेक्टर कमेटी गठन के लिए कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक*
खरोरा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज मंडल सेक्टर कमेटी गठन कार्यक्रम के जिला प्रभारी पूर्व मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा में मंडल सेक्टर गठन हेतु बैठक आयोजित किया । बैठक में मंडल सेक्टर कमेटी के खरोरा ब्लॉक प्रभारी नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष गोपी साहू ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिए आवश्यक दिशा निर्देश की जानकारी दिया तथा कहा कि मंडल और सेक्टर कमेटियों का पुनर्गठन किया जाएगा निष्क्रिय पदाधिकारियों को बदला जाएगा और एक व्यक्ति एक पद की नीति लागू होगी। साथ ही 50% पद महिलाओं एससी एसटी ओबीसी को और 50% पद युवाओं को दिए जाएंगे ताकि संगठन जमीनी स्तर पर मजबूत हो। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधो राम वर्मा, पूर्व राज्य सभा सांसद छाया वर्मा पूर्व विधायक अनीता अनिता योगेन्द्र शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने भी मार्गदर्शन दिया। उक्त अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष देवव्रत नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी बबलू भाटिया सुरेंद्र गिलहरे अश्वनी वर्मा अभिषेक वर्मा अंकित वर्मा, खुबी डहरिया , निलेश चंद्रवंशी , शशांक चंद्राकर,ज़ुबैर अली,मुकेश ठाकुर दिलदार कुम्हरे संजय शर्मा सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर