*भरुवाडीह कला से कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का भव्य प्रस्थान*
श्रावण मास के तृतीय सोमवार को ग्राम भरुवाडीह कला में धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव के साथ कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। ग्राम की बोल बम समिति द्वारा आयोजित इस पावन यात्रा में कांवड़ उठाकर श्रद्धालु लखना (सिमगा) स्थित सोमनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। इस भक्ति यात्रा में मोहन साहू, विनोद विश्वकर्मा, नरेश साहू, राजू निषाद, सुरेश निषाद, मनीष साहू, ओमप्रकाश ध्रुव, कोमेंद्र यादव, मनीष यादव सहित अनेक श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
यात्रा के शुभारंभ से पूर्व ग्रामवासी एवं शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा, गजेंद्र साहू, योगेश निषाद, पूनउ साहू सहित अनेक ग्रामवासियों ने श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया। कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्ति रस में झूमते, हर-हर महादेव व बोल बम के जयघोष करते हुए आगे बढ़े। सभी कांवरियों ने भगवान शिव को जलाभिषेक अर्पित कर गांव एवं अपने परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और कल्याण की कामना की।
यह आयोजन ग्राम भरुवाडीह कला में आस्था, एकता और सामूहिक सहभागिता का प्रतीक बनकर उभरा, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल निर्मित हो गया।