*शासकीय प्राथ. एवं पूर्व माध्यमिक शाला असौंदा संकुल केन्द्र असौंदा में " एक पेड़ मां के नाम " अभियान 2.0के अंतर्गत सुरक्षित भविष्य और स्वच्छ पर्यावरण के संकल्प को को पौधारोपण*

*शासकीय प्राथ. एवं पूर्व माध्यमिक शाला असौंदा संकुल केन्द्र असौंदा में " एक पेड़ मां के नाम " अभियान 2.0के अंतर्गत सुरक्षित भविष्य और स्वच्छ पर्यावरण के संकल्प को को पौधारोपण*

*शासकीय प्राथ. एवं पूर्व माध्यमिक शाला असौंदा संकुल केन्द्र असौंदा में " एक पेड़ मां के नाम " अभियान 2.0के अंतर्गत सुरक्षित भविष्य और स्वच्छ पर्यावरण के संकल्प को को पौधारोपण*
*शासकीय प्राथ. एवं पूर्व माध्यमिक शाला असौंदा संकुल केन्द्र असौंदा में " एक पेड़ मां के नाम " अभियान 2.0के अंतर्गत सुरक्षित भविष्य और स्वच्छ पर्यावरण के संकल्प को को पौधारोपण**
खरोरा - शासकीय प्राथ. एवं पूर्व माध्यमिक शाला असौंदा संकुल केन्द्र असौंदा में " एक पेड़ मां के नाम " अभियान 2.0के अंतर्गत सुरक्षित भविष्य और स्वच्छ पर्यावरण के संकल्प को लेकर विद्यालय स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत असौंदा के सरपंच जितेन्द्र कुमार चन्द्रा कर,लुनिता चन्द्रा कर, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डिगेश्वरी साहू शिक्षाविद् त्रिवेणी वर्मा प्रधानपाठक नेवारन दास गायकवाड़ उपस्थित थे।
जितेन्द्र चन्द्रा कर ने कहा कि प्रकृति जीवन का आधार है। पेड़ पौधों के बिना जीवन संभव नहीं। उन्होंने बरगद, और पीपल जैसे पवित्र वृक्षों का महत्व बताया।
गायकवाड़ ने कहा कि आज 
लगाया गया एक पौधा कल एक वट वृक्ष बनकर न केवल पर्यावरण को संजीवनी देगा, बल्कि आने वाले पीढ़ियों के लिए भी जीवन दायिनी सिद्ध होगा।
      यूथ एवं इको क्लब के प्रभारी शिक्षक डागेश्वर प्रसाद वर्मा ने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होना चाहिए। बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भाव विकसित करना जरूरी है। बच्चों को यह भी बताया गया कि पेड़ हमें न केवल छाया और फल देते हैं, बल्कि हमारा जीवन भी बचाते हैं। उन्हें प्रेरित किया गया कि वे अपने घरों, मोहल्लों में भी पौधे लगाए।। और उनका संरक्षण करें।
  अंत मे प्रधानपाठक रमेश कुमार वर्मा ,व समन्वयक राजेश कुमार बंजारे ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए सतत् प्रयास रत रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएंऔर स्काउट गाइड के छात्र गण, इको क्लब के सदस्य गण शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व पालक विशेष रूप से उपस्थित थे।**

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3