*"हरीतिमा की ओर कदम: कसडोल में भारत माता सेवा ट्रस्ट समिति द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न"*

*"हरीतिमा की ओर कदम: कसडोल में भारत माता सेवा ट्रस्ट समिति द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न"*

*"हरीतिमा की ओर कदम: कसडोल में भारत माता सेवा ट्रस्ट समिति द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न"*
*"हरीतिमा की ओर कदम: कसडोल में भारत माता सेवा ट्रस्ट समिति द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न"*
खरोरा

कसडोल नगर में भारत माता सेवा ट्रस्ट समिति के संयुक्त तत्वावधान में 22 जुलाई मंगलवार को एक प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत परिषद, जनप्रतिनिधियों, महिला मंडल एवं युवा साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत 100 बादाम और 100 अन्य विविध पौधों का वृक्षारोपण किया गया, जिन्हें ट्री गार्ड द्वारा सुरक्षित किया गया। वृक्षारोपण मुख्य रूप से विद्यानगर वार्ड, कसडोल में किया गया, जिसमें नीम, आम, बरगद, अमरूद, बबूल सहित छायादार, फलदार व औषधीय पौधों को शामिल किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री टेसू लाल धुरंधर थे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा, "प्रकृति हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है, प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। इससे न केवल पर्यावरण संतुलित होता है, बल्कि वायुमंडलीय शुद्धता भी बनी रहती है।"
विशेष अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री नागेश्वर साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप मानिकपुरी, धनंजय साहू (युवा प्रकोष्ठ) एवं श्रीमती शीला वर्मा (महिला मंडल जिला उपाध्यक्ष) ने की।

संयोजक श्री नीरज परगनिया ने बताया कि संस्था केवल पर्यावरण सेवा ही नहीं, बल्कि समाज सेवा के अन्य क्षेत्रों—जैसे कि निर्धनों की सहायता, रक्तदान, अपंग-असहाय व्यक्तियों की मदद—में भी सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि हर सेवा कार्य की सूचना संस्था को दें ताकि उचित सहायता प्रदान की जा सके।

कार्यक्रम में नगरवासियों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को सफल और प्रेरणादायक बना दिया। संपूर्ण नगर ‘ग्रीन कसडोल’ की परिकल्पना की ओर अग्रसर दिखाई दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी को ‘हरियाली की शुभकामनाएं’ देते हुए समापन की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित:
नीरज परगनिया (संयोजक), नागेश्वर साहू (अध्यक्ष), टेसू लाल धुरंधर (मुख्य अतिथि), संदीप मानिकपुरी, धनंजय साहू, शीला वर्मा, रवि कुर्मी, टिकेश्वर कन्नौज आदि।

जय हरेली, ग्रीन कसडोल – भारत माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय।


---श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3