"एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम भिलाई महिला महाविद्यालय में संपन्न
भिलाई, 18 जुलाई — भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रेरित पर्यावरणीय जागरूकता अभियान "एक पेड़ मां के नाम" के तहत वृक्षारोपण 2.0 कार्यक्रम का आयोजन भिलाई महिला महाविद्यालय, सेक्टर 9 में किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्रबंधन और MNS NEWS चैनल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी विजय बघेल (धर्मपत्नी सांसद श्री विजय बघेल) ने अपने उद्बोधन में कहा, “पेड़ लगाना एक पुण्य कार्य है, लेकिन उससे अधिक ज़रूरी है उनकी नियमित देखभाल और संरक्षण। पर्यावरण संरक्षण की यह पहल समाज में एक सकारात्मक संदेश दे रही है।”
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में दुर्ग महापौर श्रीमती अल्का बाघमार, MNS NEWS Live के CEO निशांत भाई, पद्मश्री ऊषा बारले, पूर्व पार्षद जय प्रकाश यादव, उपासना साहू, नीतू सिंह, नीलू सिंह, पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर (शंकर नगर), शंकर राम वर्मा, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
MNS NEWS के स्टेट हेड हनु नायक ने सभी आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का मंच संचालन और स्वागत भाषण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या मदन मोहन ने किया। इस अवसर पर राजनांदगांव के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश नामदेव, तरुण पटेल, अनिल कुमार सिन्हा, रोहिताश सिंह भुवाल, नूरुल निशा, प्रभा देशलहरें सहित अनेक पत्रकारगण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, पत्रकारगण और वृक्षारोपण में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।