*सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय संबलपुर में प्रवेश उत्सव मनाया गया*
आज दिनांक 01/07/2025 को बाल संस्कार शिक्षण समिति संबलपुर द्वारा संचालित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय संबलपुर में प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, मुख्य अतिथि आदरणीया श्रीमती टिकेश्वरी साहू जी सदस्य जनपद पंचायत डौंडीलोहारा, अध्यक्षता सम्मानीय श्री जीएस उर्रवशा जी , अध्यक्ष बाल संस्कार शिक्षण समिति संबलपुर, सम्मानीय श्रीअभयराम साहूजी सचिव, सम्मानीय श्री प्रकाश जैन जी कोषाध्यक्ष एवं पालकों आचार्य दीदी उपस्थिति रहे। अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती ओम भारतमाता की पूजा वंदन कर, अतिथि स्वागत किया गया अतिथियों द्वारा उद्बोधन पश्चात् कक्षा अरूण से अष्टम तक नवप्रवेशीत भैया/बहनों का मस्तक अभिषेक कर मुंह मीठा करा कर स्वागत अभिनंदन किया गया अतिथियों द्वारा उदबोधन में संस्कार मय शारीरिक बौद्धिक शिक्षा पर प्रकाश डाला गया। मंच संचालन प्रधानाचार्य श्रीहोमलाल पटेल द्वारा किया गया तथा समस्त आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित रहा श्रीघनश्यामदास बघेल आचार्य द्वारा समापन की घोषणा की गई।