ग्राम खर्रा एवं भनसुली में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सांसद विजय बघेल
पाटन विधानसभा के ग्राम खर्रा एवं भनसुली में सीसी रोड और उचित मूल्य सह गोदाम के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद विजय बघेल का गजमाला शाल श्रीफल प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया इस अवसर पर सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सांसद विजय बघेल ने फीता काटकर उचित मूल्य सह गोदाम के लोकार्पण और भूमिपूजन किया और कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों का शुभारंभ पुजा अर्चना कर किया गया।सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में क्षेत्र के विकास और ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल में साय साय विकास कार्य किया जा रहा है जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष किर्ती नायक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।विशेष अतिथि राजेश नीलम चंद्राकर और कल्पना नारद साहू राजा पाठक, अजय बघेल , लालेश्वर साहू निर्मल जैन ,धनराज साहु कमलेश साहू, बाबा वर्मा, पारसनाथ साहु जी भागवत साहू जी की गरिमामय उपस्थित थीं। ग्राम पंचायत खर्रा के सरपंच रेखराम साहू और उपसरपंच गिरवर साहू सहित समस्त पंचगण और ग्रामवासी उपस्थित थे। सीसी रोड के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी उचित मूल्य सह गोदाम के निर्माण से ग्रामीणों को आवश्यक सामग्री आसानी से उपल्ध होगी इस अवसर पर ग्राम वासी अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे