माध्यमिक शाला- शेरपार द्वारा "एक पेड़ मां के नाम" होगा वृक्षारोपण : शंकर साहू
मोहला //- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला- शेरपार के द्वारा "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण दिनांक- 19 जुलाई 2025, दिन- शनिवार को प्रातः 9:30 बजे होगा, जिसके मुख्य अतिथि श्री चिंताराम नायक जी जिला प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला-मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, अध्यक्षता- श्री कनक राम नागवंशी जी जनपद सदस्य मोहला तथा विशेष अतिथि, श्रीमती जया मंडावी जी सरपंच ग्राम पंचायत शेरपार के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
पौधारोपण कार्य पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण है, पौधारोपण के इस पुनीत कार्य में एक पेड़ लगाकर एक कदम स्वच्छ हवा की ओर हम सभी अपना कदम बढ़ाएं, इस पौधारोपण में अपनी भागीदारी निभाने की अपील छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष- शंकर साहू ने की है।