*नेवरा की पूर्व माध्यमिक शाला में जन्मदिन के उपलक्ष्य में शिक्षिका ने कराया भोज*
खरोरा — नारायण दास बगड़िया पूर्व माध्यमिक शाला नेवरा में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती शारदा वर्मा ने अपने पुत्र श्रेयांश वर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में छात्रों एवं ग्रामीणजनों के लिए स्नेह भोज का आयोजन किया।
इस आयोजन में विद्यार्थियों को चावल, दाल, आलू-चना की सब्जी, पूड़ी और मिठाई परोसी गई। भोज के माध्यम से शिक्षिका ने न केवल अपने पुत्र के जन्मदिवस की खुशी साझा की, बल्कि बच्चों, बुजुर्गों और वरिष्ठजनों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानपाठक श्री वीरेंद्र टंडन ने इस पुनीत कार्य के लिए शिक्षिका शारदा वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आपसी स्नेह और सामाजिकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने ऐसे उत्सवों को प्रोत्साहित करने का सुझाव भी दिया।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री राजेश कुमार चंदानी, संकुल समन्वयक श्री विनोद कुमार वर्मा, स्वाति उइके, चित्ररेखा लहरी, ज्योति सोनी, अमर बर्मन, देवकी बाघमार, बेबी गोस्वामी सहित समस्त शिक्षकगण एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
---श्री रोहित वर्मा जी की खबर