तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ने श्रीमती अनिला भेंडिया विधायक डौण्डी लोहारा के सहयोग से विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही देखने छत्तीसगढ़ विधानसभा गये!
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा ने श्रीमती अनिला भेंडिया विधायक डौण्डी लोहारा के सहयोग से तहसील साहू संघ के अध्यक्ष युवराज साहू के नेतृत्व
में तहसील साहू संघ के पदाधिकारीगण, माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण, न्याय प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण, युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण, परिक्षेत्रीय अध्यक्षगण एवं पदाधिकारीगण विधानसभा मानसून सत्र की कार्यवाही देखने छत्तीसगढ़ विधानसभा गये! तहसील साहू संघ प्रति वर्ष समाज के लोगों को भ्रमण के लिए जाते हैं! सामाजिक कार्य के साथ साथ रचनात्मक कार्य करता है! भ्रमण से प्राकृतिक एवं भौगोलिक स्थिति की जानकारी मिलती है! आदिवासी संग्राहलय में संस्कृति को देखने मिला!