*छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष बने गोपालदास पड़वार **
खरोरा
ग्राम केसला (खरोरा) के समाज सेवी सेवानिवृत्त पटवारी गोपालदास पड़वार को छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज का प्रदेश कोषाध्यक्ष चुना गया. उनके निर्वाचन पर समाज में खुशी का माहौल रहा लोगो ने उसे उनके सेवाभाव और समर्पण का सम्मान बताया ।
| गोपालदास पड़वार समाज सेवा में लम्बे समय से सक्रिय है शिक्षा, समाजिक न्याय और समाज के विकास के लिए लगातार काम कर रहे है । छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज का चुनाव पूरे प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में हुआ । इसमें प्रदेश अध्यक्ष पद पर भरतदास मानिकपुरी और महासचिव पद पर नान्हीदास दीवान तथा सचिव पद पर गोरेदास मानिकपुरी निर्वाचित हुये अन्य पदो पर पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये। चुनाव प्रकिया में लगभग 11,000 हजार लोगो ने मतदान किया समाज के सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न हुआ निर्वाचन के बाद गोपालदास पड़वार ने भी कार्यकर्ताओं का आभार जताया उन्होने कहा कि समाज के विकास और उत्थान के लिए वह हमेशा समर्पित रहेंगे समाज ने जो भरोसा जताया उसके लिए उन्होंने पूरे समाज का धन्यवाद किया ।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर