दुर्ग नगर में महात्मा गांधी उ मा विधालय के प्रांगण में आयोजित राज्यस्तरीय कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल शामिल हुए। अध्यक्षता दुर्ग जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष शिव सागर सिन्हा, विशिष्ट अतिथि विधायक ललित चंद्राकर, महापौर अलका वाघमर विशेष अतिथि आमंत्रित जगन्नाथ सिंह यादव , अध्यक्ष शिव सागर सिन्हा दुर्ग जिला कुश्ती संघ, सचिव नागेन्द्र शर्मा अधिवक्ता दुर्ग जिला कुश्ती संघ कोषाध्यक्ष तोषानंद शुक्ला अधिवक्ता दुर्ग जिला कुश्ती संघ रहें और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।- *राज्यस्तरीय कुश्ती दंगल*: यह आयोजन 17 वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जिसमें राज्य के शीर्ष पहलवान भाग लेते हैं।
- *प्रतिभागी पहलवान*: मेन्नु यादव (खेलों इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट), भाई राम गोपाल यादव, अभिषेक निषाद (खेलों इंडिया सिल्वर मेडलिस्ट), लक्ष्मण लाल साहू, भुपेंद्र यादव और अवधेश यादव जैसे प्रसिद्ध पहलवान इस दंगल में शामिल हुए। इस आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को नशे से दूर रखना है
इस आयोजन से स्थानीय पहलवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों के बीच खेल भावना और मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा दिया जाता है।