*टीम वर्क से हर काम आसान होता हैं_हिमांशु भारतीय*
**
खरोरा
विकास खंड तिल्दा नेवरा में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक एवं रचनात्मक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जे बी इंटरनेशनल स्कूल शिरवे के सभागार में संपन्न हुआ।इसके पूर्व शासकीय हाई स्कूल तुलसी के प्राचार्य एस पी वर्मा के सेवानिवृत कार्यक्रम में तिल्दा विकास खंड के समस्त प्राचार्य एवं समन्वयक गण उपस्थित होकर भाव पूर्ण विदाई दिया गया। एस पी वर्मा के द्वारा स्नेह सम्मेलन एवं प्रीति भोज का आयोजन किया गया था।जिसमें जिला रायपुर के शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, डी एम सी के एस पटले,ए डी पी ओ श्रीमती इंदिरा गांधी विशेष रूप से शिरकत किए।मध्याह्न दो बजे से ग्राम शिरवे स्थित प्रसिद्ध जे बी इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने तिल्दा विकास खंड के समस्त प्राचार्यों एवं समन्वयकों का कार्यशाला आयोजित था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कार्यशाला को लगातार ढाई घंटे तक संबोधित करते हुए बिंदु वार बात रखी।शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों को टीम वर्क के साथ ही पूरा किया जा सकता है।शिक्षा के क्षेत्र में कैसे गुणात्मक एवं रचनात्मक सुधार ला सकते हैं सविस्तार जानकारी दिया।यही नहीं अपितु प्राचार्यों एवं समन्वयकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान पूर्वक हल किया। कार्यशाला प्रारंभ हो इनके पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत विकास खंड तिल्दा के शिक्षा अधिकारी आर पी दास ने किया, डी एम सी पटले का स्वागत सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एल के जाहिरे ने किया, बी आर सी एस के शर्मा में ये डी पी ओ श्रीमती इंदिरा गांधी का स्वागत किया।प्राचार्य प्रतिनिधि के रुप में श्रीमती चित्ररेखा ध्रुव एवं सन्तोष शर्मा में किया।समन्वयक संघ के अध्यक्ष कैलाश बघेल ने अभिनन्दन किया।उक्त अवसर पर जे बी इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य ममता एरी विशेष रूप से मौजूद थी।कार्यशाला का मुख्य विषय प्रोजेक्ट उत्कर्ष,हरियर पाठशाला, निपुण भारत अंतर्गत कार्यक्रम पढ़े रायपुर लिखे रायपुर, कैरियर मार्गदर्शन, विजय भव ,प्रोजेक्ट घंटी,यू शेप, कैरियर गुरु, पुस्तकालय, प्रोजेक्ट आंगन,प्रोजेक्ट छांव,प्रोजेक्ट उद्घोष,पुस्तक स्कैनिंग आदि विषयों पर आधारित था।कार्यशाला के आयोजन में समन्वयक तरपोगी कौशल प्रसाद वर्मा एवं स्थानीय समन्वयक हिमाचल चौबे का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।पूरे कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि समन्वयक ऋषि कुमार वर्मा"बईगा" ने किया।विशेष उल्लेखनीय यह है कि उक्त कार्यशाला में कोई भी प्राचार्य एवं समन्वयक अनुपस्थित नहीं थे।मंच पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर पी दास के साथ सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एल के जाहिरे, बी आर सी संतोष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर