*विदाई समारोह का ससम्मान आयोजन*

*विदाई समारोह का ससम्मान आयोजन*

*विदाई समारोह का ससम्मान आयोजन*

*विदाई समारोह का ससम्मान आयोजन*
 खरोरा 
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, मुड़पार
विकासखंड: तिल्दा, जिला रायपुर
संकुल केंद्र गनियारी अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार में श्रीमान रामकुमार धीवर सर के सेवा निवृत्ति उपरांत विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता संकुल केंद्र गनियारी की नोडल प्राचार्य श्रीमती कृपालता टोप्पो ने की।

विशिष्ट अतिथियों के रूप में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती यामिनी टिकेश्वर, उपसरपंच श्री निलेश, शाला प्रबंधन समिति की प्राथमिक व माध्यमिक अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी वर्मा, एवं विधायक प्रतिनिधि श्री ताराचंद वर्मा तथा श्री लोकनाथ उपस्थित रहे। साथ ही, ग्राम मुड़पार के समस्त ग्रामवासियों ने भी समारोह में सहभागिता की और श्री धीवर सर के शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान को हृदय से स्मरण किया।
इस अवसर पर श्री धीवर जी की धर्मपत्नी श्रीमती अंजनी, सुपुत्र एवं सुपुत्री भी मौजूद रहे।
संकुल केंद्र के सभी शिक्षकगण समारोह में सम्मिलित हुए। साथ ही, इस संकुल से पूर्व में सेवा निवृत्त हो चुके शिक्षकों — श्री माधव साहू, श्री रामकुमार वर्मा, श्री बी.के. नायक, एवं श्री फणिंद्र भूषण पटेल ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर श्री धीवर जी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की वर्तमान प्रधान अध्यापिका श्रीमती उतरा बंजारे ने सभी अतिथियों, ग्रामवासियों एवं सहभागी शिक्षकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

यह विदाई समारोह न केवल एक शिक्षक के प्रति सम्मान का प्रतीक था, बल्कि शिक्षा जगत में समर्पित सेवा की सराहना का प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।


---श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3