"शहीद कौशल यादव के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया श्रद्धांजलि सभा एवं व्याख्यान"
शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में भारत के वीर सपूत कौशल यादव जी के शहीद दिवस के अवसर पर दिनांक 25 जुलाई 2025 को श्रद्धांजलि सभा एवं एकदिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चंदना बोस ने कौशल यादव जी के अदम्य साहस का उल्लेख करते हुए बताया कि कारगिल युद्ध के समय कठिन परिस्थितियों में भी अपने दल का नेतृत्व करते हुए सात से अधिक पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया एवं जुलू हिलटॉप को पाकिस्तानी घुसपैठियों से मुक्त कराया। इनका जीवन हमें देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने के लिए प्रेरित करता है। डॉ.अभिषेक कुमार पटेल ने बताया कि शहीद कौशल यादव जी ने 30 वर्ष की आयु में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए जिसके लिए उन्हें वीरता चक्र से सम्मानित किया गया। शहीद कौशल जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगा कि हम देश के विकास, एकता एवं अखण्डता के लिए सदैव अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें चाहे हम किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हों। कार्यक्रम का संचालन करते वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.के.डी.चावले ने बताया कि इस महाविद्यालय का नाम शहीद कौशल यादव जी के नाम पर है। हमें इनके पदचिह्नों पर चलते हुए अपने जीवन में देश को सबसे ऊपर रखने का प्रण लेना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने शहीद कौशल जी के जीवन पर अपने विचार रखे। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर डी.एस.सहारे, डॉ. आशीष कुमार भुई, सुश्री शिखा श्रीवास्तव, श्रीमती ऋतु सोरी, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने शहीद कौशल यादव जी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।