तिल्दा नेवरा ।
दिलीप वर्मा।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे तिल्दा करोड़ों रुपए के लागत से बनने वाले सड़क का किया भूमि पूजन ।
आज गुरुवार दोपहर बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव तिल्दा पहुंचे बीएनबी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां पर नेशनल हाईवे मार्ग सांकरा से तिल्दा सासाहोली तक पहुंच मार्ग का भूमि पूजन किया गया, वहीं इसके पूर्व तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत में मोहरेंगा कठिया होते हुए हिरमी पहुंच मार्ग का भी भूमि पूजन किया गया, इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंक राम वर्मा धरसीवा विधायक अनुज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए, जहां पर बीएनबी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित की गई यहां पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तिल्दा नेवरा क्षेत्र वासियों को व खरोरा सहित तिल्दा ब्लॉक के ग्राम वासियों को भी बधाई दी, उन्होंने कहा कि तिल्दा ब्लॉक में दो सड़कों के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया और दोनों सड़कों की लागत लगभग 100 करोड रुपए के आसपास की है , साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में चल रहे योजनाओं की जानकारी दी , एवं भाजपा सरकार का गुणगान किया,
वहीं उन्होंने तिल्दा नेवरा में 5 करोड रुपए की लागत से आडिटोरियम निर्माण की घोषणा किया।
कार्यक्रम को सांसद बृजमोहन अग्रवाल मंत्री टंक राम वर्मा एवं विधायक अनुज शर्मा ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, सभापति स्वाति वर्मा , शैल साहू , जनपद अध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे , नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, सहित नगर पालिका के सभापति रानी सौरभ जैन , ईश्वर यदु, मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद पार्षदगण आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए।
वही सभापति रानी सौरभ जैन ने शहर विकास हेतु कुछ मांग पत्र उपमुख्यमंत्री नगरी निकाय मंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव को दिए, साथ ही मंत्री टंक राम वर्मा को भी मांग पत्र उनके द्वारा दिया गया।
वही इतने बड़े कार्यक्रम में अपेक्षाकृत बहुत कम भीड़ थी जिसकी भी चर्चा होती रही।
मंच संचालन दौलत धुरंधर शिक्षक द्वारा किया गया।