ग्राम तुलसी, तिल्दा में इंडियन ऑयल का यादव जी फ़्यूल्स का शुभारंभ अमर जवान पेट्रोल पंप के संचालक हरीश भाई जोशी के मुख्य आतिथ्य में संम्पन हुआ,

ग्राम तुलसी, तिल्दा में इंडियन ऑयल का यादव जी फ़्यूल्स का शुभारंभ अमर जवान पेट्रोल पंप के संचालक हरीश भाई जोशी के मुख्य आतिथ्य में संम्पन हुआ,

 ग्राम तुलसी, तिल्दा में इंडियन ऑयल का यादव जी फ़्यूल्स का शुभारंभ अमर जवान पेट्रोल पंप के संचालक हरीश भाई जोशी के मुख्य आतिथ्य में संम्पन हुआ,
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।

 ग्राम तुलसी, तिल्दा में इंडियन ऑयल का यादव जी फ़्यूल्स का शुभारंभ अमर जवान पेट्रोल पंप के संचालक हरीश भाई जोशी के मुख्य आतिथ्य में संम्पन हुआ, 
 
 इस अवसर पर हरीश भाई जोशी ने बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि यादव परिवार की यह उपलिब्ध न केवल उनके मेहनत और समर्पण का प्रतिक हैं। बल्कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है हम आशा करते हैं कि यादव परिवार ऐसे ही प्रेरणादायक कार्य करते रहेगें और सफलता की नई उचाईयों को छूते रहेंगे ।
उन्होने आगे कहा “आओ मदद का एक नया अध्याय प्रारंभ करे" कि भावना के साथ यादव परिवार एवं इंडियल ऑयल कार्पो (लि.) के उज्जवल भविषय की कामना करता हूँ ।
 इस शुभ अवसर पर शैलेश नितिन द्विवेदी, पुर्व विधायक जनकवराम वर्मा , प्रदेश अध्यक्ष यादव समाज रमेश यदु ,पूर्व विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति चंद्रकला वर्मा , पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल , जिला पंचायत सभापति श्रीमति शैल महेन्द्र साहू, जनपद सदस्य नरसिंग वर्मा, तुलसी सरपंच गुलाब आडिल, वरिष्ठ समाज सेवी हीरानंद हरिरमानी , दीनाराम अग्रवाल, सैनिक कल्याण बोर्ड के डायरेक्टर पांडेय , इस अवसर पर जगदीश यादव भूतपूर्व सैनिक, अशोक यादव, किशोर यादव, सतीश यादव, संचालक मामता यादव व सीमा यादव, अजय तिवारी, नोहर कटारिया, राज बंछोर, आशुतोष तिवारी, ने आभार व्यक्त किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3