**शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों का गुलाल,हार पहनाकर स्वागत*

**शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों का गुलाल,हार पहनाकर स्वागत*

**शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों का गुलाल,हार पहनाकर स्वागत*

**शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों का गुलाल,हार पहनाकर स्वागत* 

 *नवप्रवेशी बच्चों का तिलक -मिठाई के साथ भव्य स्वागत* 

खरोरा - शासकीय प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय असौंदा संकुल केन्द्र असौंदा में शुक्रवार 27 जून 2025 को शाला प्रवेशोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरपंच जितेन्द्र चन्द्रा कर, संकुल समन्वयक राजेश कुमार बंजारे की उपस्थिति में छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
ज्ञान की देवी सरस्वती माता के तैल्य छायाचित्र पर पूजन अर्चन माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। नवप्रवेशी स्कूली बच्चों को सरपंच एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण के द्वारा मुंह मीठा कराया गया। यह दिन विद्यालय परिवार के लिए गर्व आत्मीयता और भविष्य के सपनों को आकार देने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर था ,जहां विद्यालय में पहली बार कदम रखने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों का भव्य स्वागत किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत असौंदा के सरपंच जितेन्द्र चंद्राकर जी, अध्यक्षता नंदनी ध्रुव एस एम सी उपाध्यक्ष,विशिष्ट अतिथि कुमार सिंह यादव, देवनारायण वर्मा,गणेशु साहू, रविन्द्र तुरकाने, प्रमिला साहू, सेवती पाल, गंगा साहू इन सभी


अतिथियों ने अपने प्रेरक उद्बोधनों के माध्यम से उपस्थित बालकों को विद्यालय की गुणवत्ता शिक्षा प्रणाली और शासन की योजनाओं की महत्ता से अवगत कराया ।ग्राम पंचायत के सरपंच जितेन्द्र चंद्राकर ने कहा कि केवल ज्ञान प्राप्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास की कुंजी है उन्होंने पालकों को विश्वास दिलाया कि विद्यालय उनके बच्चों की उज्जवल भविष्य के निर्माण में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेगा। संकुल समन्वयक राजेश कुमार बंजारे ने कहा कि बच्चों की मुस्कान और उनकी आंखों की चमक इस बात की गवाही दे रही थी कि वे इस नये वातावरण में खुद को सुरक्षित अपनापन भरा और प्रेरित महसूस कर रहे हैं ।संस्था के प्रधान पाठक नेवारन दास गायकवाड़ ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है उन्हें अभी से संस्कृति और संस्कार देना जरूरी है सफलता का मंत्र मेहनत और अनुशासन है उन्होंने शिक्षा की भूमिका पर भी बात की। रमेश कुमार वर्मा प्रधानपाठक ने विद्यार्थियों को सर्वप्रथम नव प्रवेशी बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी ,और निरंतर प्रगति करने, मन लगाकर पढ़ाई करने प्रेरित किया।
संस्था के शिक्षक डागेश्वर प्रसाद वर्मा ने बच्चों को पढ़ाई का महत्व बताया गया, कहा गया की शिक्षा जीवन में अमूल्य है देश के निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका है बच्चों को माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करने की सीख दी गई ।समय पर स्कूल आने और शिक्षकों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ाने की बात कही गई ।
साथ ही बच्चों को निशुल्क गणवेश वितरण किया गया। बच्चों को खीर ,पूड़ी ,सब्जी, चावल जैसे पौष्टिक भोजन भी दिए गए । कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के शिक्षक डागेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया।इस अवसर पर नीलिमा सावरगांव कर , मनोज कुमार चेलक, सोहन लाल चन्द्रा कर, पुरुषोत्तम टंडन , राम गुलाल दीवान , अश्विनी वर्मा, पूर्णिमा सेन, लक्ष्मी सेन शिवकुमारी ध्रुव, मोतीलाल बारले, पालकगण,शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण,पंचगण, और विद्यालय के छात्र छात्राएं, इको क्लब के सदस्य, स्काउट गाइड के छात्र छात्राएं विशेष रूप से उपस्थित थे।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3