*शाला प्रवेशउत्सव में गुरेदा और डुंडेरा पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर*
*बालोद :-* शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय डुंडेरा एवं गुरेदा में शाला प्रवेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत बालोद की अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर एवं अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति कांति सोनेश्वरी ने की। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया, जहां शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगनू राम ठाकुर, ग्राम पंचायत डुंडेरा के सरपंच थनेश्वर सिन्हा तथा जनपद पंचायत सदस्य गौरी निषाद मुख्य रूप से उपस्थित रही। शाला विकास समिति के सदस्यों ने अतिथियों का गुलाल लगाकर पारंपरिक स्वागत किया। नवप्रवेशी बच्चों का विशेष रूप से गुलाल लगाकर अभिनंदन किया गया एवं उन्हें गणवेश और पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं। साथ ही, अतिथियों ने विद्यालय परिसर में "माँ के
इस दौरान अतिथियों ने 8 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन किया तथा दस लाख रूपये की लागत से निर्मित लाइब्रेरी का लोकार्पण भी किया।