*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया।*
खरोरा
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा में शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा कक्षा पहली और छठवी के नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का स्वागत तिलक लगाकर और गणवेश तथा पाठ्य पुस्तकें प्रदान कर किया गया। सभी बच्चों का मुंह मीठा कराया गया,पूरक आहार के रूप में केला और सेवई का वितरण किया गया।
समाज सेवी ईश्वरी देवांगन एवं एस एम सी अध्यक्ष विजय शर्मा ने विद्यालय को हरा मैट प्रदान किया। पूर्व पार्षद विकास ठाकुर ने स्कूल को साउंड सिस्टम देने की घोषणा की,जिस पर शाला परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अनिल सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे हमारे भविष्य के धरोहर है, उनमें राष्ट्र चेतना का करना हम सबका दायित्व है। पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की। राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बच्चों से नियमित स्कूल आने के लिए कहा। प्रधान पाठक सुशीला वर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल सोनी,बिसौहा देवांगन, पार्षद प्रतिनिधि टेकराम देवांगन, पार्षद पंचराम यादव, भूपिंदर सिंह सलूजा, शिक्षाविद् सुरेश कुमार साहू,राम सिंह घिलहरे सदस्य संतोष साहू,उषा वर्मा,निशा साहू, समन्वयक देवेन्द्र सिंह ठाकुर, शिक्षक जे पाध्याय,आर के वर्मा,सी एस साहू, नीलम एक्का, सुरेखा शर्मा, गिरीश कुमार यादव, मोहित साहू, पूर्णिमा निर्मलकर,डोमन साहू, मंदाकिनी चंद्राकर,डी एन शर्मा, प्रीति वर्मा,रामकरण वर्मा, सोनाली शर्मा भृत्य शारदा ग्वाल सोनबती यादव संगीता यादव राजेश्वरी देवांगन,सोहागा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर