*शासकीय प्राथमिक शाला भरुवाडीह कला में शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल – ठाकुर दिग्विजय सिंह द्वारा भवन निर्माण हेतु दान की घोषणा*

*शासकीय प्राथमिक शाला भरुवाडीह कला में शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल – ठाकुर दिग्विजय सिंह द्वारा भवन निर्माण हेतु दान की घोषणा*

*शासकीय प्राथमिक शाला भरुवाडीह कला में शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल – ठाकुर दिग्विजय सिंह द्वारा भवन निर्माण हेतु दान की घोषणा*

*शासकीय प्राथमिक शाला भरुवाडीह कला में शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल – ठाकुर दिग्विजय सिंह द्वारा भवन निर्माण हेतु दान की घोषणा* 


 तिल्दा नेवरा विकासखंड – ग्राम की शासकीय प्राथमिक शाला भरुवाडीह कला में शिक्षा के क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया गया। ग्राम के प्रतिष्ठित अधिवक्ता ठाकुर दिग्विजय सिंह ने विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु दान देने की घोषणा कर शिक्षा के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता का परिचय दिया।
कार्यक्रम में ग्राम के सम्माननीय नागरिकों – भगतराम निषाद, मेघनाथ ध्रुव, नारायण साहू, लकेश्वर साहू, चैन सिंह ध्रुव, हुलास ध्रुव, हीरा सिंह वर्मा, तीजराम निषाद, हीरा सिंह ध्रुव सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही। इस घोषणा के अवसर पर शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने ठाकुर दिग्विजय सिंह के इस योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे सहयोग से ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा मिलेगी। सभी ने एक स्वर में इस पहल की सराहना की और इसे गांव के बच्चों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती चित्ररेखा सेतकुमार बंजारे ने भी अपनी


गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और कहा कि ठाकुर दिग्विजय सिंह का यह दान भावी पीढ़ियों के लिए शिक्षा की मजबूत नींव रखेगा। यह पहल न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी, बल्कि समाज में शिक्षा के महत्व को भी रेखांकित करेगी। विद्यालय परिवार, शिक्षकगण एवं समस्त ग्रामवासी इस महान योगदान के लिए ठाकुर दिग्विजय सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3