*संयुक्त खदान मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल टाउनशिप की समस्याओं के समाधान के लिए नगर प्रशासक उपमहाप्रबंधक श्री मंगेश शेलकर से मिला*
*संयुक्त खदान मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल टाउनशिप की समस्याओं के समाधान के लिए नगर प्रशासक उपमहाप्रबंधक श्री मंगेश शेलकर से मिला तथा टाउनशिप से संबंधित समस्याओं के निदान की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांग व चर्चा में कहा कि-*
1. *टाउनशिप की सड़कों में जगह जगह गड्ढे तथा कटाव हैं। हॉस्पिटल सेक्टर में ए टी एम के सामने चौक पर तथा फुटबॉल ग्राउंड जाने वाली रोड में दास पान ठेला चौक के सामने सड़क पूरा जर्जर अवस्था में है।अधिकांश सड़कें जर्जर हो गई हैं। पूर्व में कहा गया था कि टाउनशिप के सड़कों की अप्रैल में आरम्भ कर दिया जाएगा, परंतु अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। सड़कों की शीघ्र मरम्मत कर सड़क पर डामरीकरण करवाएं।*
2. *टाउनशिप के अनेक क्वार्टरों की खिड़की तथा दरवाजे खराब हो चुके हैं, जिसकी शिकायत किए दो-दो, तीन-तीन साल बीत चुके हैं, लेकिन ऐसी कुव्यवस्था है कि उनकी शिकायत करने पर भी दरवाजे खिड़की साल-साल भर बदली नहीं जाती हैं। व्यवस्था दुरुस्त करके खराब खिड़की तथा दरवाजों की शिकायत होने पर प्राथमिकता से उसे बदलवाने की व्यवस्था करें।*
3. *कुछ क्वार्टर में कोर्ट यार्ड की दीवार टूट गई है या क्रैक है उसकी भी मरम्मत करवाई जावे।*
4. *टाउनशिप की खाली क्वार्टरों को प्राथमिकता के आधार पर नियमित कर्मचारी को आबंटित किए जाएं, चाहे वह किसी भी कैटेगरी की पात्रता रखता हो।*
5. *टाउनशिप के खाली आवासों की लिस्ट प्रत्येक माह एक निश्चित तारीख को नियमित रूप से निकाली जाए।*
6. *टाउनशिप के मंगल भवन तथा ओपन एयर थिएटर के गेट हमेशा खुले रहते हैं, जिसमें ताला नहीं लगाया जाता, जिसके कारण वहां पर असामाजिक तत्वों द्वारा अनैतिक गतिविधियां की जाती रहती हैं। अतः स्थिति की गंभीरता को समझते हुए प्राथमिकता से इन भवनों के बाहर के गेट में ताला लगाया जावे।*
7. *टाउनशिप के अंदर जगह जगह झाड़ियां उग चुकी हैं। नालियों में गंदगी है। मानसून आ गया है पर मानसूनपूर्व प्रिपरेशन वर्क की कोई तैयारी नहीं है। टाउनशिप के अंदर की झाड़ियां एवं नाली की सफाई को प्राथमिकता से करवायी जाये।*
*संयुक्त खदान मजदूर संघ के प्रतिनिधियों की मांग सुनने के पश्चात् अपने जवाब में उप महाप्रबंधक श्री मंगेश शेलकर ने कहा कि टाउनशिप के अंदर लगभग सभी सड़कों की मरम्मत तथा डामरीकरण किया जाएगा, टाउनशिप की सड़क जो कि कुल मिलाकर लगभग 13 किलोमीटर लंबी है, की मरम्मत का कार्य बारिश के बाद से प्रारंभ कर दिया जाएगा।*
*क्वार्टर में जर्जर खिड़की, दरवाजे तथा कोर्ट यार्ड वाल के टूटने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तथा यह भी बताया कि कोर्ट यार्ड वाल रिपेयर का टेंडर जल्द ही होने वाला है।*
*उन्होंने सहायक महाप्रबंधक श्री रमेश हेड़ाऊ एवं श्री राकेश बांदे को शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। टाउनशिप के आवास आवंटन प्रक्रिया पर उन्होंने कहा कि अपने कर्मचारियों को पहले प्राथमिकता दी जा रही है।*
*प्रत्येक माह टाउनशिप के खाली आवासों की लिस्ट नियमित तौर पर निकाली जाएगी।*
*मंगल भवन तथा ओपन एयर थिएटर के बाहर के गेटों में ताला लगाने के लिए संपदा विभाग के कर्मचारी त्रिलोकी नाथ को निर्देश दिया।*
*इस बैठक में यूनियन की ओर से अध्यक्ष श्रीनिवासलू , कार्यकारी अध्यक्ष प्रीतम पटेल, संगठन सचिव राजेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा, कार्यालय सचिव हंस कुमार, उमेश पटेल, नरेंद्र जनबंधु, विजय देशमुख, सुनील कुमार तथा प्रबंधन की ओर से नगर प्रशासक श्री मंगेश शेलकर, सहायक महाप्रबंधक (सिविल) रमेश हेड़ाऊ, सहायक महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) अतुल कालेश, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) दुर्गेश मजगहे,सहायक प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) ओ.पी.सोनी तथा सिविल सुपरवाइजर राकेश बांदे ,सुरेश देवांगन, रेवाराम, त्रिलोकी नाथ उपस्थित थे।*
*हंस कुमार*
*कार्यालय सचिव*
*संयुक्त खदान मजदूर संघ*