*शिक्षा ही सफलता की कुंजी है : तारणी पुष्पेन्द्र चंद्राकर*
*परसोदा में शाला प्रवेश उत्सव व ओटेबंद में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष*
*बालोद :-* ग्राम परसोदा (ड) में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बालोद जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं फूल देकर आत्मीयता से उनका स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने बच्चों को परिश्रम का मूलमंत्र देते हुए कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मेहनत और ईमानदारी
आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को अपने रुचि के क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि उसे करने का दृष्टिकोण महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने शिक्षकों के सम्मान और उनके मार्गदर्शन में पढ़ाई करने की बात कही। जनपद अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधियों व अतिथियों ने भी संबोधित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर ने इसके अलावा ग्राम पंचायत ओटेबंद में दस लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का सभी अतिथियों के साथ भूमिपूजन किया एवं सभी ग्रामीणों को नवीन कार्य के लिए शुभकामनायें दी। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति कांति सोनेश्वरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओटेबंद कुलदीप साहू, सरपंच जीवन साहू, परसदा सरपंच, सभी शिक्षकगण तथा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।