*बेमेतरा:- तहसील साहू संघ, बेरला द्वारा भूमि पूजन, लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन*
*विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल, विशिष्ट अतिथि दीपक ताराचंद साहू रहे मौजूद*
*मेघू राणा बेमेतरा*। बेमेतरा विधानसभा अंतर्गत बेरला नगर पंचायत के कर्मा भवन परिसर में आज तहसील साहू संघ, बेरला द्वारा भूमि पूजन, लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री दीपेश साहू एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दीपक ताराचंद साहू (पूर्व अध्यक्ष, ह.शि.बो.) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा जी की पूजा-अर्चना के साथ की गई, जिसके उपरांत अतिथियों का पुष्पहार, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले तहसील साहू संघ के सामाजिक भवन का विधिवत भूमि पूजन किया गया एवं नवनिर्मित सामाजिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर साहू समाज के विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संघ के अध्यक्ष श्री सूर्यकांत साहू ने अपने 6 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को मंच से साझा किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा –बेरला तहसील साहू संघ ने बीते छह वर्षों में जो कार्य किए हैं, वह पूरे प्रदेश में एक मिसाल है। उन्होंने आगे कहा –जिस तरह से अध्यक्ष श्री सूर्यकांत साहू जी ने निःस्वार्थ भाव से समाज के हर वर्ग—युवा, महिलाएं, छात्र-छात्राएं, बुजुर्ग और बेरोजगार युवाओं—को जोड़ने का कार्य किया है, वह न केवल बेमेतरा बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने संगठन को केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक आंदोलन बना दिया है।” मैं जब यह देखता हूं कि आज साहू समाज के बच्चे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर टॉप कर रहे हैं, तो गर्व होता है कि हम केवल भवन नहीं बना रहे, हम भविष्य गढ़ रहे हैं। ये नौनिहाल ही कल के डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी और नेता होंगे।” उन्होंने आगे बताया कि समाज की विभिन्न
कार्यक्रम मे दीपक ताराचंद साहू (पूर्व अध्यक्ष, ह.शि.बो.) थानेखर साहू (पूर्व अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग आयोग गैदा राम साहू जिलाध्यक्ष साहू संघ, बेमेतरा
सूर्यकान्त साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ बेरला सूर्यकांत साहू सुरितराम साहू सरस्वती साहू महिला उपाध्यक्ष, बिसौहा साहू सुशील साहू भीखू राम साहू कमल किशोर ,अमर सिंग,राजेश साहू अरुण साहू मनहरण साहू ,संतोष साहू संचालक सतानंद साहू शिक्षक भुवन साहू शिक्षक, कुशल साहू,सुरेश साहू- चित्ररेखा साहू, सावित्री साहू मंजु साहू कविता साहू, ममता साहू केहर साहू देवेद्र भारती शिक्षक सहित साहू समाज के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे l