*छग मे 12 हजार मनरेगा रोजगार सहायकों को चार माह से मानदेय नही मिला है **|

*छग मे 12 हजार मनरेगा रोजगार सहायकों को चार माह से मानदेय नही मिला है **|

*छग मे 12 हजार मनरेगा रोजगार सहायकों को चार माह से मानदेय नही मिला है **|

*मनरेगा मजदूरों को चार माह से मानदेय नही*

*छग मे 12 हजार मनरेगा रोजगार सहायकों को चार माह से मानदेय नही मिला है **|


खरोरा 
मनरेगा रोजगार सहायकों को चार माह से मानदेय नही मिला है,जिससे
रोजगार सहायकों मे भारी रोष ब्याप्त हो चुका है |
उल्लेखनीय है कि मनरेगा रोजगार सहायकों के माध्यम से ही मनरेगा मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है ताकि पलायन जैसी समस्या उत्पन्न न हो |
प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन ,पीएम जनमन सहित पंचायत मे आने वाली सभी अन्य योजनाओं का सफल क्रियान्वयन रोजगार सहायक द्वारा ही सम्पन्न किया जाता है ,जिससे राज्य व केंद्र सरकार की मंशानुरुप कार्य संपन्न होता है |
मनरेगा संघ रायपुर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा,तिल्दा जनपद अध्यक्ष पूनम ऑडिल,खड़ानंद वर्मा सहित अन्य प्रतिनिधियों ने बताया कि चार माह से मानदेय नही मिलने से रोजगार सहायकों को रोजमर्रा की जरुरतें पूरी करना दुष्कर कार्य हो गया है |
वहीं वर्तमान मे स्कूल खूलने से पालक अपने बच्चों की फीस देने मे अस्मर्थ हो चुके हैं |
रोजगार सहायकों द्वारा पूर्व व वर्तमान सरकार से वेतनमान को लेकर हड़ताल,धरना,प्रदर्शन कर ज्ञापन,पत्र ब्यवहार किया गया परंतु आज पर्यंत
तक दोनों सरकार वेतनमान निर्धारन करने मे अपनी दिलचस्पी नही दिखाई तथा दोनों नाकाम साबित हो 
चुके हैं |बीते 19 वर्षों से रोजगार सहायक अल्प मानदेय पर काम कर रहे हैं जब कि वर्तमान मे महंगाई चरम सीमा पर है |
केंद्र व राज्य सरकार अपनी योजनाओं को सफल बनाने के लिये रोजगार सहायकों के ऊपर बिना मतलब के ही सख्त कार्यवाही करने,नौकरी से हटाने की पत्र ब्यवहार करता है ताकि उनके मंशुबे योजनायें सफल हो जाये |
इससे अच्छा है प्रशासन मनरेगा बंद कर दे क्यों कि रोजगार सहायकों को न समय पर मानदेय और न ही रोजगार सहायकों के भविष्य पर कोई ठोस निर्णय नही ले पाया है |
मनरेगा मजदूरों को हफ्ता भर मे मजदूरी मिल जाता है परंतु मनरेगा रोजगार सहायकों को चार माह से मानदेय देने मे वर्तमान सरकार पूर्व सरकार के अपेक्षा नकाड़ा साबित होते दिख रहा है ,इससे बड़ा दुर्भाग्य प्रशासन व रोजगार सहायकों के और कोई उदाहरण नही हो सकती जो कि चार माह से रोजगार सहायकों को मानदेय नही दे पा रहा है |
मनरेगा मजदूरों को चार माह से मानदेय नही
छग मे 12 हजार मनरेगा रोजगार सहायकों को चार माह से मानदेय नही मिला है |

श्री रोहित वर्मा जी की खबर


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3