संस्कार भारती छत्तीसगढ़ एवम संत श्री गजानन मंदीर हुडको समिति का संयुक्त आयोजन पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर त्रिशताब्दी जन्म जयंती वर्ष समारोह
संस्कार भारती छत्तीसगढ़ एवम संत श्री गजानन मंदीर हुडको समिति का संयुक्त आयोजन पुण्य श्लोक लोक माता अहिल्या देवी होल्कर त्रिशताब्दी जन्म जयंती वर्ष समारोह
दो दिवसीय कार्यक्रम में कल 7 जून शनिवार को अहिल्या बाई होलकर के जीवन चरित्र पर छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त चित्रकारों द्वारा बनाई चित्र माला का उद्घाटन से शनिवार सुबह 11 बजे संत श्री गजानन मन्दिर हुडको में होने जा रहा हैं जिसमें मुख्य अतिथि मा रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर, हरि सेन जी वरिष्ठ चित्रकार , अशोक जी राठी समाजसेवी विशिष्ठ अतिथि , गंगाधर जी जाधव जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ , रिखि जी क्षत्रिय प्रांत अध्यक्ष संस्कार भारती प्रशांत कुमार क्षीरसागर छत्तीसगढ़,श्री कापरे वरिष्ठ उपाध्यक्ष संत गजानन मन्दिर समिति हुडको ,कीर्ति जी व्यास अध्यक्ष जिला इकाई। की उपस्थिति में संपन्न होगा
संध्या 6:30 बजे पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्या बाई पर नाटक दुर्ग जिला इकाई के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति होगी जिसकी लेखिका हैं कविता विभावरी तथा निर्देशक हैं भिलाई के नीशु पांडेय जिला नाट्य विधा संयोजक उससे पहले अहिल्या बाई जीवन चरित्र पर लोककला भरथरी शैली में गायन की प्रस्तुति प्रांजल राजपूत व साथियों (रायपुर) द्वारा होगी आप सभी कला प्रेमी आमंत्रित हैं
लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर के जीवन पर दो दिवसीय कार्यक्रम 7 व 8 जून को संत श्री गजानन मंदीर हुडको के सभागृह में संपन्न होने जा रहा हैं जिसमें चित्र प्रदर्शनी , हिंदी नाटक पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्या देवी जिसे लिखा हैं मुंबई की कविता विभावारी ने तथा निर्देशन किया हैं भिलाई के नीशु पांडेय नाट्य विधा संयोजक दुर्ग जिला इकाई
कलाकारों में
नीलिमा सगदेव अहिल्या बाई की भूमिका मे
तथा मिनी राज,माधवी गुजर, विजय शर्मा, प्रकाश ताम्रकार, गीता दीक्षित,आशा झा, अर्चना जगम ,,विकास पाण्डे, देवेंद्र श्रीवास्तव,पराग भोसले आदि हैं
इस नाट्य में सगींत संयोजन वरिष्ठ संगीतज्ञ कीर्ति जी व्यास ने किया है गायन संदीप जी बोकिलवार का, तबले पर कार्तिक जी भोसले , वायलीन पर एम आर नायडू जी रहेंगे
8 जून रविवार को भी लोकमाता देवी अहिल्या बाई के जीवन चरित्र पर संस्कार भारती नागपुर द्वारा संगीत नाटक प्रस्तुत किया जायेगा जिसकी संकल्पना गजानन रानाडे तथा लेखन व संवाद दीपाली घोन्गे नागपुर का हैं संगीत व नाट्य विधा के उत्कृष्ठ कला साधक अपनी प्रस्तुति देने वाले हैं
दोनों दिन आयोजन संस्कार भारती छत्तीसगढ़ एवं संत श्री गजानन मंदीर समिति के संयुक्त तत्वाधान में होने जा रहा हैं जिसे संपूर्ण भिलाई
और दुर्ग वासी देख पाएंगे l