पीएम श्री सेजस कुरूद में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
दिनांक 21 जून 2025 को पी एम श्री सेजेस कुरुद विद्यालय मे योग दिवस के अवसर पर
योग,ध्यान प्राणायाम, एवं व्यायाम कराया गया कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6.30 बजे किया गया जिसमें कपालभाति,अनुलोम विलोम, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन,सूर्य नमस्कार आदि योगाभ्यास कराये गये विद्यालय के प्राचार्य श्री मनेश सिंह द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा कि"योग न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मन को भी शांत और स्वस्थ बनाता है। योग के अभ्यास से व्यक्ति के जीवन में अनुशासन, ध्यान और मानसिक संतुलन की प्राप्ति होती है।"
कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री प्रसन्ना नायडू शामिल हुए । शाला के पी टी आई शिक्षक श्री सत्य प्रकाश महलवार के द्वारा योग कराया तथा श्रीमती सीमा शर्मा,श्री तोमेश साहू, कल्याणी देवांगन, दीपिका चंद्राकर, आकांक्षा सिंह, जागृति यादव, विकास छाबड़ा, जयंत वर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्र उपस्थित रहे । विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को नियमित योग अभ्यास करने की अपील की गई ।