*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर खरोरा ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में योग दिवस का आयोजन*
. खरोरा,
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र, खरोरा में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष योग दिवस की थीम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा "वन अर्थ, वन हेल्थ" निर्धारित की गई है, जिसका उद्देश्य सम्पूर्ण मानवता में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स से संजय अग्रवाल, नितेश वर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण समाजसेवी भ्राता ईश्वरी देवांगन द्वारा योगाभ्यास कराया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, शवासन, वज्रासन, सूर्य नमस्कार जैसे शारीरिक अभ्यासों के साथ अनुलोम-विलोम एवं भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास भी करवाया। उन्होंने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य हेतु प्रतिदिन योगाभ्यास आवश्यक है।
ब्रह्माकुमारी संस्था, खरोरा की मुख्य प्रशासिका ब्र. कु. उमा दीदी ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के मानसिक तनाव से गुजर रहा है। ऐसे में राजयोग का अभ्यास तनाव से मुक्ति और मानसिक शांति प्राप्त करने का एक प्रभावी माध्यम है। यह प्रशिक्षण ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध है।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। बड़ी संख्या में बी.के. भाई-बहनों एवं स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल एवं सार्थक बनाया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर