*बेमेतरा:- सफलता का कोई मंत्र नहीं, यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है :- दीपेश साहू विधायक*

*बेमेतरा:- सफलता का कोई मंत्र नहीं, यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है :- दीपेश साहू विधायक*

*बेमेतरा:- सफलता का कोई मंत्र नहीं, यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है :- दीपेश साहू विधायक*

*बेमेतरा:- सफलता का कोई मंत्र नहीं, यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है :- दीपेश साहू विधायक*

*निःशुल्क कोचिंग श्रीराम एकेडमी, बेमेतरा में तृतीय एवं चतुर्थ बैच का भव्य शुभारंभ* 

 *विधायक दीपेश साहू ने छात्रों को दिए सफलता के सूत्र*
*छात्र छात्राओं ने अपने 6 माह के अनुभव को किया साझा* 



*मेघू राणा बेमेतरा*।बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के अथक प्रयासों से संचालित श्री राम एकेडमी सेंटर बेमेतरा में नव आरंभ होने वाले तृतीय एवं चतुर्थ बैच का भव्य शुभारंभ कार्यक्रम रखा गया था जिसमे विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए l अवसर पर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह के साथ फटाके और पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत अभिनंदन किया l 

इस दौरान विधायक श्री साहू ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा—सफलता का कोई मंत्र नहीं है, यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है।” मैं स्वयं भी प्रतियोगी परीक्षा का हिस्सा रह चुका हूं। मुझे इस क्षेत्र में लगने वाली मेहनत और समर्पण का पूरा अनुभव है। आज आप सभी के अंदर जो दृढ़ संकल्प, आत्मविश्वास और लगन देख रहा हूं, उससे मुझे आशा नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सभी आने वाले समय में निश्चित ही उच्च पदों पर आसीन होंगे।”

विधायक साहू ने आगे कहा—जो विचार मेरे अंदर पनपे थे, वही विचार आज श्री राम एकेडमी के माध्यम से आगे बढ़ रहे हैं। 6 माह से श्रीराम एकेडमी में सतत पढ़ाई कर रहे सभी विद्यार्थियों का मैं अभिनंदन करता हूं। इस संस्था की निगरानी व्यवस्था, नियमित उपस्थिति और अनुशासन देखकर मुझे गर्व होता है। आप सभी मेरे लिए परिवार के सदस्य समान हैं।” मुझे इस कोचिंग सेंटर की सोच और संकल्प का सम्मान है। आपमें से अनेक छात्र दूर-दराज़ गांवों से सुबह 9 बजे की कक्षाओं में पहुंचते हैं, यह समर्पण ही आपको सफलता दिलाएगा। जो कार्य कठिन लगता है, उसी में सफलता छिपी होती है।”

“मैं भी एक शिक्षक रहा हूं। मैंने भी गांव से निकलकर सपने देखे और उन्हें साकार करने के लिए संघर्ष किया। मैंने सरकारी नौकरी छोड़ी, राजनीति में प्रवेश किया, और आज आप सबके आशीर्वाद से विधायक बना हूं। इस क्षेत्र के बच्चे भी बड़े सपने देख सकते हैं और उन्हें पूरा कर सकते हैं बस मेहनत और सही दिशा की जरूरत है।” हमारे समाज में अभी भी शिक्षा की पहुँच और अवसरों की कमी है। इसी को ध्यान में रखकर मैंने निःशुल्क कोचिंग सेंटर श्रीराम एकेडमी की शुरुआत की, ताकि गरीब, किसान, मजदूर और पिछड़े वर्ग के बच्चों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का अवसर मिल सके।” शिक्षा ही ऐसा साधन है जो सामाजिक भेदभाव मिटा सकता है। मैं डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपना प्रेरणा स्रोत मानता हूं और मानता हूं कि डिग्री और ज्ञान ही किसी को ऊँचाई तक ले जा सकते हैं।” अंत में उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा आप सभी मेहनत करिए, समय का सही उपयोग करिए। आपके पास सब कुछ है, बस खुद पर विश्वास और निरंतर अभ्यास की आवश्यकता है। हार्ड वर्क के बिना सफलता संभव नहीं। स्वामी विवेकानंद ने भी असंभव को संभव कर दिखाया, और हम छत्तीसगढ़िया मेहनतकश लोग हैं – हम भी कर सकते हैं।”

इस अवसर पर छात्रा वर्षा देवांगन, पल्लवी ठाकुर, छात्र हिमांशुराज ने अपने अपने अनुभव साझा किया और विधायक श्री दीपेश साहू का आभार व्यक्त करते हुए उनके इस जनकल्याणकारी पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास दिलाया कि उनकी मेहनत निष्फल नहीं जाएगी।

इस अवसर पर प्रोफेसर वाई. डी साहू सर, दिलीप मंथन सर, भूषण साहू सर, लिकेश साहू सर, स्मिता सिंह मैम, टी. के साहू मैंम , मनीष वर्मा, मोहित निषाद सहित श्री राम एकेडमी के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3