भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा जी के नेतृत्व में भिलाई नगर पालिका निगम के आयुक्त का ध्यान आकर्षण जुलाई शहर के विभिन्न समस्याओं में कराया
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा जी के नेतृत्व में भिलाई नगर पालिका निगम के आयुक्त का ध्यान आकर्षण जुलाई शहर के विभिन्न समस्याओं में कराया
बिजली की कटौती सुबह 6:30 से 7:30 तक रोका जाए जिससे जनता की परेशानी दूर हो क्योंकि सुबह निगम का नल में पानी आने का समय निश्चित नहीं है, और अब जनता को राहत दिया जाए!
जोन क्रमांक एक के अंतर्गत वार्ड चार नेहरू नगर बेलवा तालाब में पिछले डेढ़ साल से अंधेरा बना हुआ है प्रकाश की व्यवस्था शून्य है यहां पर बिजली की व्यवस्था की जाए ताकि सामाजिक तत्वों का डेरा समाप्त हो और कोई अपनी घटना न घट सके!
वार्ड तीन और चार को जोड़ने वाली सड़क जो शिवाजी चौक मॉडल टाउन और केपीएस नेहरू नगर के लिए जाती है इस सड़क की भी स्थिति बहुत ही खराब है सड़क को नया निर्माण किया जाए और शिवाजी चौक के पास से गाड़ियों के आवा गमन के लिए फोर व्हीलर विशेष कर तो सड़क को चौड़ी किया जाए शिवाजी चौक पर ही पुलिया बढ़ा कर जिससे कार आसानी से निकल जा सके!
वार्ड 2 सड़क 20 के पास जो बिजली ऑफिस है वहां पर कचरा डंप तो होता है लेकिन उसका उठाओ नियमित रूप से नहीं होता जिससे कि रहिवासी भारी टैक्स देने के बावजूद उन्हें कचरे की बदबू से बीमारी होने का डर भी बना होता है और समस्याएं बनी हुई! कचरे को उठाव नियमित रूप से हो!
वार्ड क्रमांक 27 शास्त्री नगर में जी रोड के किनारे अस्पताल अपना क्लीनिक स्थित गार्डन में पेवर ब्लॉक लगाया जाए जिससे वहां जल भराव हो जाने के कारण कीचड़ से जनता को होने वाली समस्या के राहत मिले!
वार्ड क्रमांक 27 शिव संतोषी मंदिर के सामने जी.ई रोड शुरुआत में ब्रेकर बनाया जाए किसी कहां गाड़ियां स्पीड से जाती है, जिससे गाड़ियां धीमी से निकले और लोग सुरक्षित रहे!
बरसात शुरू होने से पहले भिलाई शहर है कि नाली, नालों की सफाई सुनिश्चित किया जाए, जिससे बारिश के पानी से सड़कों पर तालाब की स्थिति न बने !
इसी तरह अपने शहर के विभिन्न समस्याओं को लेकर युवा मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल आज निगम आयुक्त से मुलाकात कर भिलाई शहर की समस्त समस्याओं से अवगत कराया साथी भिलाई नगर निगम आयुक्त राजीव पांडेय में आश्वासन दिया जल्द ही में सारी समस्याओं को पूर्ण रूप से ठीक करेंगे! जिससे जनता को राहत मिल सके!
समस्याओं पर ध्यानाकर्षण करने वालों में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, जिला प्रतिनिधि व पूर्व कैंप मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता, भाजयुमो जिला मंत्री सुभाष शर्मा, धर्मेंद्र पांडेय, बोलबम गुप्ता उपस्थित रहे!