ग्राम पंचायत टोहड़ा में लगाया गया समाधान शिविर कलेक्टर एसपी हुए उपस्थित।

ग्राम पंचायत टोहड़ा में लगाया गया समाधान शिविर कलेक्टर एसपी हुए उपस्थित।

ग्राम पंचायत टोहड़ा में लगाया गया समाधान शिविर कलेक्टर एसपी हुए उपस्थित।

तिल्दा नेवरा ।
दिलीप वर्मा।

ग्राम पंचायत टोहड़ा में लगाया गया समाधान शिविर कलेक्टर एसपी हुए उपस्थित।


 सुशासन तिहार अंतर्गत तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोहड़ा में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह, रायपुर एसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए।
 शिविर स्थल पर कई हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण किया गया, प्रमाण  पत्र, चेक आदि बांटे गए, एक विकलांग को ट्रायसिकल दिया गया।
साथ ही एक पेड़ मां के नाम के तहत कलेक्टर एसपी ने पौधे भी लगाए।

 वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा की शासन प्रशासन के द्वारा सुराज अभियान तीन चरणों में चलाया गया तीसरे और अंतिम चरण में इसका समाधान शिविर आयोजित किया गया है जिसमें ग्रामीणों की शिकायतों व मांग पत्र पर त्वरित निराकरण किया जा रहा है , उन्होंने सुराज योजना की विस्तृत जानकारी दी , साथ ही इस योजना के तहत ग्रामीण और शहर वासियों को मिल रहे लाभ की भी जानकारी उनके द्वारा दी गई ।
उन्होंने कहा की समाधान शिविर में मांग पत्र और सुझाव आदि सभी विषयों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है,  कुछ प्रकरण जो लंबित है वह आने वाले दिनों में पूर्ण हो जाएगी।
 इस अवसर पर जिला पंचायत के सभापति श्रीमती स्वाति वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर इस सुशासन तिहार के लिए शासन प्रशासन का आभार माना साथ ही  मुख्यमंत्री की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा भी की राज्य सरकार के प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया एवं सुशासन तिहार से नागरिकों को मिल रहे लाभ की जानकारी दी।

तिल्दा के पत्रकार दिलीप वर्मा ने एसपी को नेवरा थाना में पुलिस बल की कमी पर ध्यान आकर्षित कराया जिस पर एसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने नेवरा थाना में पुलिस बल बढ़ाने आश्वासन दिया।

 इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधिगण,  एसडीएम आशुतोष देवांगन , तहसीलदार ज्योति मसियारे , नायब तहसीलदार विपिन पटेल सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण , शिक्षक शिक्षिकाएं सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

बाइट 1, डॉ गौरव सिंह कलेक्टर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3